ऋषिकेश:बीते दिन बैराज कॉलोनी (Rishikesh Barrage Colony) के पास तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने स्कूटी सवार एक बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी थी. घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें उपचार के लिए एम्स (Rishikesh AIIMS) में भर्ती कराया गया था. वहीं मामले में बुजुर्ग के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग के बेटे ने आरोपी के खिलाफ कराया मुकदमा, तलाश में जुटी पुलिस
बीते दिन बैराज कॉलोनी (Rishikesh Barrage Colony) के पास तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने स्कूटी सवार एक बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी थी. घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं अब मामले में बुजुर्ग के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
कोतवाली पुलिस के मुताबिक बीते दिन बैराज कॉलोनी निवासी जगदीश प्रसाद भट्ट बाजार से अपनी स्कूटी पर घर जा रहे थे. इस दौरान रोड क्रॉस करने के दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने उनको जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने बाइक का नंबर नोट कर लिया और घायल बुजुर्गों को एम्स की इमरजेंसी में भर्ती (Elderly injured in Rishikesh road accident) कराया.
पढ़ें-त्रियुगीनारायण के सोनप्रयाग मार्ग पर गहरी खाई में गिरा कैंटर वाहन, चालक की मौत
इस दौरान सूचना मिलने पर बुजुर्ग के परिजन भी एम्स पहुंच गए. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (kotwali incharge inspector) रवि सैनी ने बताया कि एम्स में डॉक्टरों ने बुजुर्गों के सिर का ऑपरेशन किया है. डॉक्टरों के मुताबिक बुजुर्ग की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है. वहीं बुजुर्ग के बेटे बलराम भट्ट ने टक्कर मारने वाले बाइक सवार के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है, जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.