देहरादून: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल इन दिनों मुश्किलों में घिरे हैं. हत्या के एक मामले में रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. जिसके लिए पुलिस उन्हें ढूंढ रही है. इस मामले को लेकर रेखा आर्य ने एक फेसबुक पोस्ट जारी किया है.
जिसमें रेखा आर्य ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पर उनके पति के खिलाफ गलत बयानबाजी करने के आरोप लगाए हैं. रेखा आर्य ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है 'कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मेरे पति गिरधारी लाल साहू को लेकर बयानबाजी की, जिसके संदर्भ में मेरे पति ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल को 5 करोड़ मानहानि का नोटिस भेजा है.
पढ़ें-इस वीकेंड को यादगार बनाना चाहते हैं तो चकराता चले आइए, ये है वजह
क्या है मामला: उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य की ससुराल बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में है. यहां 31 साल पहले बरेली के कोतवाली क्षेत्र में जैन दंपति की हत्या कर दी गई थी. इसकी कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इस मामले में गिरधारी लाल साहू व अन्य कई लोग आरोपी हैं.