उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाह का स्वागत करने जीटीसी हेलीपैड पहुंचीं मंत्री रेखा आर्य नाराज होकर लौटीं, क्या रही वजह? - Ghasyari Kalyan Yojana launched

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत कार्यक्रम की सूची में नाम न होने से कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य नाराज हो गईं और जीटीसी हेलीपैड से वापस देहरादून लौट आईं.

rekha arya
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य.

By

Published : Oct 30, 2021, 1:11 PM IST

Updated : Oct 30, 2021, 3:23 PM IST

देहरादून: महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य दून के जीटीसी हेलीपैड से नाराज होकर वापस लौट गई. उनकी नराजगी की वजह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत के दौरान उनके नाम को न बोला जाना बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के सूची में उनका नाम नहीं था. जिस कारण वह नाराज होकर वापस आ गई. हालांकि, उन्होंने अमित शाह के कार्यक्रम में शिरकत की.

गौर हो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए जहां एक ओर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल समेत कई नेता मौजूद रहे. वहीं, जीटीसी हेलीपैड पहुंचने पर भी गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत हुआ. इस दौरान कार्यक्रम की सूची में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य का नाम नहीं होने से वे खफा हो गईं.

पढ़ें-देहरादून: गृहमंत्री अमित शाह कुछ देर में करेंगे 'मुख्यमंत्री घस्यारी योजना' का शुभारंभ

हालांकि, नाराजगी के बाद भी रेखा आर्य देहरादून के बन्नू कॉलेज मैदान में होने वाले कार्यक्रम में पहुंचीं. यहां वो मंच पर भी नजर आईं. इस मामले में अभी तक बीजेपी के किसी भी नेता का बयान सामने नहीं आया है. इससे पहले भी जब अमित शाह देहरादून आपदा का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे, तब एयरपोर्ट के अंदर चल रही बैठक में सतपाल महाराज को भी घुसने नहीं दिया गया था.

पढ़ें-IMPACT: आईएएस दीपक रावत की जगह अनिल कुमार बने एमडी, खबर पर लगी मुहर

बता दें कि, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित आज उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे हैं. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अमित शाह का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

Last Updated : Oct 30, 2021, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details