देहरादूनः चंपावत उपचुनाव (Champawat by election) को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने कमर कस ली है. लिहाजा, दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है. वहीं, सीएम धामी के चुनाव को लेकर कैबिनेट मंत्रियों ने भी मोर्चा संभाल लिया है. चंपावत रवाना होने से पहले कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने उपचुनाव में कांग्रेस को महिला प्रत्याशी उतारने पर जमकर घेरा. रेखा आर्य ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस का इतिहास रहा है कि वो महिला प्रत्याशियों का मात्र उपचुनाव में ही उपयोग करती है. जबकि, उन्हें पता होता है कि इससे महिला नेत्री या प्रत्याशी का राजनीतिक भविष्य भी संकट में आ सकता है.
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि पिछले उपचुनावों की बात करें तो हर जगह कांग्रेस ने उपचुनाव में महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. जिससे उन महिला प्रत्याशियों के समय के साथ ही पैसे ही बर्बादी भी देखने को मिलती है. कांग्रेस को अगर मातृ शक्ति को मौका देना ही है तो मुख्य विधानसभा चुनाव में देना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं होता है और कांग्रेस महिलाओं को मात्र चुनाव के लिए उपयोग करती है. ऐसा पिथौरागढ़ उपचुनाव में भी देखने को मिला था.
उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा, लेकिन उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election) में महिला प्रत्याशी को नहीं उतारती है. ऐसे में साफ दिखता है कि कांग्रेस केवल महिलाओं का उपयोग करती है. इसके अलावा रेखा आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चंपावत की जनता जो प्यार दे रही है तो वो जानती है कि विकास के लिए विधायक नहीं बल्कि, सीधा मुख्यमंत्री को चुन रही है. इसलिए मुख्यमंत्री पिछले सीएम उपचुनावों के मुकाबले रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज करेंगे.