उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उच्च स्तरीय जांच का राज्यमंत्री रेखा आर्य ने किया स्वागत, जांच अधिकारी को लेकर खड़े किये सवाल - Rekha Arya raised questions regarding investigating officer

राज्यमंत्री रेखा आर्य और आईएएस अधिकारी विवाद की अब उच्च स्तरीय जांच होने जा रही है. इसके लिए जांच कमेटी गठित कर दी गई है. ऐसे में रेखा आर्य ने जांच अधिकारी के संबंध में कुछ सवाल खड़े किये हैं.

rekha-arya-raised-questions-about-high-level-investigating-officer-of-minister-secretary-dispute
राज्यमंत्री रेखा आर्य ने जांच अधिकारी को लेकर खड़े किये सवाल

By

Published : Sep 25, 2020, 7:47 PM IST

देहरादून: राज्यमंत्री रेखा आर्य और आईएएस अधिकारी वी षणमुगम के बीच चल रहे विवाद को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अब उच्च स्तरीय जांच बैठा दी है. वहीं इस जांच का राज्यमंत्री रेखा आर्य ने स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने कमेटी की जांच एक आईएएस अधिकारी को सौंपने पर सवाल भी खड़े किये हैं.

राज्यमंत्री रेखा आर्य ने जांच अधिकारी को लेकर खड़े किये सवाल.
राज्यमंत्री रेखा आर्य के मुताबिक, इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री का जांच बिठाने का फैसला सही है. उन्होंने कहा यहां सवाल यह है की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के निदेशक खुद एक आईएएस हैं. इस पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी भी एक आईएएस अधिकारी को ही सौंपी गई है. ऐसे में यह जांच कितनी निष्पक्ष होगी यह समझना थोड़ा मुश्किल है.

पढ़ें-मंत्री-नौकरशाह विवाद में सीएम ने दिए जांच के आदेश

वहीं, दूसरी तरफ इस पूरे मामले पर यह भी साफ करना चाहिए कि इस पूरी जांच में जो कोई भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पढ़ें-'लापता' सचिव मामला: मंत्री रेखा आर्य के पत्र में नहीं मिली कोई सच्चाई, हो सकती है कानूनी कार्रवाई

गौरतलब है कि राज्य मंत्री रेखा आर्य और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के निदेशक वी षणमुगम के बीच यह पूरा विवाद एक निजी आउटसोर्सिंग कंपनी को टेंडर जारी करने से जुड़ा है. जिसे लेकर राज्य मंत्री रेखा आर्य ने आपत्ति जताई थी.

पढ़ें-मंत्री-सचिव विवाद: रेखा आर्य के पत्र के बाद सियासत तेज, सीएम ने दिये जांच के आदेश

राज्यमंत्री ने कई बार निदेशक को कई बार मिलने के लिए भी बुलाया था. मगर बार-बार कहे जाने के बावजूद भी जब निदेशक मंत्री जी से मिलने नहीं पहुंचे. जिसके बाद राज्यमंत्री ने निदेशक की गुमशुदगी को लेकर शिकायत पत्र डीआईजी देहरादून को भेजा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details