उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खेल मंत्री ने पूर्णानंद खेल स्टेडियम का किया निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी - Munikireti Purnanand Sports Stadium

खेल मंत्री रेखा आर्य ने पूर्णानंद खेल स्टेडियम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेडियम में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये हैं.

Sports Minister Rekha Arya
पूर्णानंद खेल स्टेडियम का खेल मंत्री ने किया निरीक्षण

By

Published : Jul 7, 2022, 8:03 PM IST

Updated : Jul 7, 2022, 10:09 PM IST

ऋषिकेश:खेल मंत्री रेखा आर्य ने आज टिहरी जिले के मुनि की रेती स्थित पूर्णानंद स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेडियम में फैली अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई. खेल मंत्री ने उप क्रीड़ा अधिकारी ऋतु जैन से स्टेडियम में संचालित किए जा रहे खेलो के बारे में जानकारी भी ली.

खेल मंत्री रेखा आर्य को उप क्रीड़ा अधिकारी ने बताया वर्तमान में स्टेडियम में 8 प्रकार के खेल संचालित हो रहे हैं. उन्होंने स्टेडियम में मैदान के समतलीकरण का विषय भी उठाया. मंत्री ने कहा जल्द ही स्टेडियम के ग्राउंड को समतल किया जाएगा. जिससे यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने जिला खेल अधिकारी को निर्देशित किया कि जल्द ही निदेशालय को इस विषय से अवगत कराएं और समस्या को दूर किया जाए.

पूर्णानंद खेल स्टेडियम का खेल मंत्री ने किया निरीक्षण

पढे़ं-11 जुलाई को देहरादून पहुंचेंगी राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू

साथ ही मंत्री ने कहा यहां पर बालिका खेल छात्रावास की जरूरत महसूस होती है. जिसको लेकर सम्बंधित अधिकारियों से बात कर जल्द ही इस पर कार्य किया जाएगा. रेखा आर्य ने कहा जिस तरह से स्टेडियम का रख रखाव किया जाना चाहिए था, उसमें कुछ कमियां देखने को मिली हैं. उन्होंने जल्द ही खेल स्टेडियम में व्यवस्थाएं बेहतर हो इसे लेकर जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया.

Last Updated : Jul 7, 2022, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details