खेल मंत्री रेखा आर्य ने CM धामी को सौंपा 38वें नेशनल गेम्स का फ्लैग, देहरादून: उत्तराखंड खेल मंत्री रेखा आर्य ने आज 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का फ्लैग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप दिया है. इसी बीच मुख्यमंत्री धामी ने पूरे खेल विभाग और उत्तराखंड के तमाम खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं. अब यह इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन का मेजबानी ध्वजवाहक उत्तराखंड सरकार के माध्यम से आगामी नेशनल गेम्स की मेजबानी का साक्षी बनेगा. खेल मंत्री रेखा आर्य को अगले नेशनल गेम्स की मेजबानी का यह फ्लैग गोवा में 9 नवंबर को इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन द्वारा सौंपा गया था.
38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहा उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहा उत्तराखंड:खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि यह उत्तराखंड और उत्तराखंड के खेल जगत के लिए माइलस्टोन है, जब आगामी नेशनल गेम्स को लेकर उत्तराखंड पहला पड़ाव पूरा कर रहा है. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा भी पॉलिसी लेवल पर कई ऐसे बदलाव किए गए हैं, जो कि आने वाले नेशनल गेम में उत्तराखंड की अंक तालिका और उत्तराखंड की होस्टिंग को ऐतिहासिक साबित करेगा.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में तरासे जाएंगे खिलाड़ी, नेशनल गेम्स से पहले होगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता, खेल विभाग, संघ ने तेज की तैयारियां
नेशनल गेम्स को बनाया जाएगा भव्य:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह संकल्प लिया कि आगामी 38 वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर सरकार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी. साथ ही खिलाड़ियों से भी यह संकल्प लिया गया कि वह भी उत्तराखंड का नाम और अपनी प्रतिभा को रोशन करेंगे. मुख्यमंत्री धामी ने सभी खिलाड़ियों, खेल विभाग के सभी अधिकारियों और खेल प्रेमियों को आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा आगामी नेशनल गेम्स को पूरी तरह से भव्य और दिव्य बनाने का काम किया जाएगा. बता दें कि 38 वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी इस बार उत्तराखंड को मिली है. यही वजह है कि उत्तराखंड सरकार नेशनल गेम्स के आयोजनों को लेकर पुरजोर तैयारियों में जुटी है.
ये भी पढ़ें:38वें नेशनल गेम्स की मेजबानी पर मंडराया संकट, उत्तराखंड खो सकता है होस्टिंग राइट्स