अंत्योदय कार्ड धारकों की होगी LPG आईडी मैपिंग देहरादून: खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने सचिवालय में अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को मुफ्त गैस सिलेंडर रिफिल के संबंध में संबंधित अधिकारियों और ऑयल कंपनी के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में मंत्री ने अंत्योदय योजना के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा योजना का सही से क्रियान्वयन हो और पात्र को ही सब्सिडी का लाभ मिले. ऑयल कंपनियों ने अभी तक जिन अंत्योदय कार्ड धारकों के एलपीजी आईडी की मैपिंग नहीं की है, उसकी मैपिंग कराना सुनिश्चित करें और इसकी रिपोर्ट सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को उपलब्ध कराएं. इसके बाद जिला पूर्ति अधिकारी रिपोर्ट बनाकर निदेशालय को भेजेंगे. ताकि लाभार्थियों को योजना का लाभ पहुंचा सके.
बैठक में मंत्री रेखा आर्य ने निर्देश दिए कि राज्य में कितने ऐसे राशन कार्ड धारक हैं, जिनके गैस कनेक्शन एक्टिव हैं. अगर हैं तो क्या वह गैस ले रहे हैं या नहीं ? इसकी मार्च 2023 तक की विस्तृत रिपोर्ट बनाकर विभाग को भेजें. अभी तक राज्य में इस योजना के अंतर्गत माह दिसंबर 2022 तक 1 लाख 48 हजार 411 अंत्योदय कार्ड धारकों को निःशुल्क गैस रिफिल सिलेंडर उपलब्ध कराने के साथ ही सब्सिडी भी उनके खातों में भेज दी गई है.
ये भी पढ़ें:CM Dhami meeting: जोशीमठ के हालात पर सीएम धामी की बैठक, विस्थापितों के लिए स्वरोजगार की योजना बनाने के निर्देश
रेखा आर्य ने सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने जनपदों में योजना की जानकारी के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करें. ताकि आम जनता को योजना की सही प्रकार से जानकारी प्राप्त हो सके. सरकार गरीबों की हर संभव मदद कर रही है. पहले फ्री राशन और अब राशन कार्ड धारकों के लिए फ्री गैस सिलेंडर दिया जा रहा है. सरकार के इस फैसले से लोगों को बहुत राहत मिल रही है.
बता दे कि राज्य सरकार द्वारा अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत राशन कार्ड धारको को वित्तीय वर्ष 2022-23 में निःशुल्क तीन गैस सिलेंडर रिफिल उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसके लिए ऑयल कंपनियों को धनराशि उनके खातों में एडवांस रोलिंग के रूप में दी गई है. स्कीम का लाभ केवल अंत्योदय कार्ड धारकों को ही मिलेगा, जिनकी संख्या प्रदेश में करीब 1 लाख 84 हजार है. इस योजना पर सालाना करीब 55 करोड़ का खर्च आएगा.
दरअसल उत्तराखंड सरकार अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को तीन मुफ्त गैस सिलेंडर रिफिल की सुविधा दे रही हैं. हालांकि, राज्य में 1 लाख 84 हजार अंत्योदय राशन कार्ड धारक हैं. जिनको यह सुविधा मिल रही है, लेकिन खाद्य विभाग के पास यह आंकड़ा उपलब्ध नहीं है कि कितने अंत्योदय राशन कार्ड धारक, निशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल की सुविधा लेने के बाद फिर सिलेंडर रिफिल करा रहे हैं या नहीं?