देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच राज्यमंत्री रेखा आर्य ने मत्स्य विभाग के राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम (एनसीडीसी) के अंतर्गत प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों जैसे ट्राउट फार्मिंग, ट्राउट इंडोर हैचरी, पैगसिस फार्मिंग और डक हैचरी से जुड़े कार्यों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारियां लीं.
गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और उनके परिवार जनों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. तब से ही प्रदेश के मंत्रियों में भी दहशत का माहौल है. यही कारण है कि राज्य मंत्री रेखा आर्य ने अपने घर से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मत्स्य विभाग के अंतर्गत चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स की जानकारी ली.