उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरदा के फेसबुक WAR पर रेखा आर्य का पलट'वार', लिखा- पहाड़न छूं, छेड़ला तो छोड़ूल लै ना - Cabinet Minister Rekha Aryas Facebook post on Harish Rawat

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने फेसबुक पोस्ट के जरिये हरीश रावत पर निशाना साधा है. रेखा आर्य ने लिखा 'बुढ़ापे में अपने पापों का पश्चाताप करते हुए माताओं बहनों के लिए अनर्गल शब्दावली का प्रयोग न करने की भगवान आपको सद्बुद्धि दे'.

rekha-arya-attacked-harish-rawat-through-facebook-post
हरदा से फेसबुक 'WAR' पर रेखा आर्य का पलट'WAR'

By

Published : Aug 12, 2021, 10:18 PM IST

Updated : Aug 12, 2021, 10:26 PM IST

देहरादून: सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम हरीश रावत और मंत्री रेखा आर्य एक दूसरे से खूब उलझ रहे हैं. दोनों के ही वार-पलटवार से इन दिनों उत्तराखंड की सियासत गर्म हो रही है. आज कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने अपने फेसबुक वॉल पर हरीश रावत पर जमकर हमला बोला है. अपने फेसबुक पोस्ट में रेखा आर्य ने लिखा है दाज्यू हरे-हरे कागजों में ताकत जरूर है, ये बात आपसे ज्यादा कौन समझ सकता है. साथ ही उन्होंने लिखा पहाड़न को छेड़ोगे तो मैं छोड़ूंगी नहीं.

रेखा आर्य ने हरीश रावत के फेसबुक पोस्ट का जबाव देते हुए कहा कि अगर आप पहाड़ की महिला को बार-बार छेड़ेंगे, परेशान करोगे तो उसे जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. जिसके बाद फिर उस महिला को सीमा लांघनी पड़ती है. रेखा आर्य ने कहा मैं जानती हूं इस बार आप पर दोहरी मार पड़ रही है. एक ओर बुढ़ापे और दूसरी ओर सीएम की कुर्सी के लिए आपकी लार टपक रही है. मगर आपने अपने एक महिला जो आपकी कार्यकर्ता थी, उसे उज्याड़ू बकरी कहकर संबोधित किया तो ऐसे में अब में आपके फेसबुक पोस्ट का जरूर जबाव देना चाहती हूं.

पढ़ें-हरदा के 'उज्याड़ू बल्द' वाले तंज से बौखलाई BJP, बोले- सुर्खियों के लिए कहते हैं ऐसा

आपने लिखा जब विधानसभा में शक्ति परीक्षण था, तब आपने कहा हरे-हरे कागजों में बहुत ताकत होती है. मैं बड़ी विनम्रता से आपसे कहूंगी कि कैसे आपने मातृ शक्ति, हमर दाज्यू पीसी तिवारी और क्षेत्रवासियों की जमीन ठगी. उसके बाद पुलिस वालों से उल्टी लाठी भी चलवाई. उस दिन ही मैंने सोच लिया था कि मैं इसका जवाब दूंगी. शक्ति परीक्षण में मेरी अंतरआत्मा ने मुझे जवाब दिया.

पढ़ें-उत्तराखंड के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर 'हैट्रिक गर्ल' वंदना कटारिया का हुआ जोरदार स्वागत

रेखा आर्य ने लिखा दाज्यू हरे-हरे कागजों में ताकत जरूर है, ये बात आपसे ज्यादा कौन समझ सकता है. साथ ही उन्होंने लिखा पहाड़न को छेड़ोगे तो मैं छोड़ूंगी नहीं. आपने मेरे उत्तराखंडी परिधान मेरी पछ्यांण कार्यक्रम, वात्सल्य योजना की तारीफ की. जिसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

पढ़ें-वंदना कटारिया के स्वागत कार्यक्रम की तैयारी में अव्यवस्था, नाराज हुए MLA राठौड़

टेक होम राशन टेंडर पर लिखते हुए रेखा आर्य ने लिखा कि आप इसके टेंडर के लिए निश्चित रहे. ये डेनिस वाले नहीं है, जो इसमें किसी व्यक्ति विशेष की मोनोपॉली चलेगी. इसमें हम स्थानीय उत्पाद समेत स्वयं सहायता समूहों को और अधिक मात्रा में जोड़ेंगे. केंद्र सरकार से जो निर्देश मिल रहे हैं, उनका पालन करेंगे.

पढ़ें-कांग्रेस महासचिव हरीश रावत का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक, गोदियाल ने लगाया ये आरोप

रेखा आर्य ने लिखा आपने नैनीसार की जमीन कैसे माफिया को दे दी. बाद में मातृशक्ति और हमारे जाने माने पत्रकार पीसी पर लट्ठ बरसा कर जेल भेजा. वो दिन आपको याद होगा. आपने लिखा है कि मारखुली बल्द अपना नुकसान करता है मगर उज्याड़ू बल्द और बकरियां समाज का नुकसान करती हैं. एक तो आपको बधाई कि आज आप ने स्वीकार किया कि मारखुली और मूनठेपी हो, साथ ही वहीं दाज्यू आपने ठीक उल्टा लिख दिया कि मारखुली बल्द अपना ही नुकसान करता है.

पढ़ें-गणेश गोदियाल का ट्विटर अकाउंट हुआ अनलॉक, 'RAGA' का ट्वीट शेयर करना पड़ा था भारी

आपने लिखा मेरे परिवार द्वारा भीमताल से लेकर किच्छा तक लोगों की जमीन उलट-पलट की है. शायद आप फिर बुढ़ापे की वजह से भूल गए जब मैंने आपके खिलाफ वोट दिया तो आपने राजनीतिक बदले के लिए इस बहन के परिवार को जेल डालने की योजना बनाई. यही झूठा आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया. जिसमें आपको न्यायालय से मुंह की खानी पड़ी. उसी दिन साफ हो गया था कि आपने झूठा आरोप लगाया हैं. तब न्यायालय ने मेरे पति को दोषमुक्त कर दिया था.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : राहुल गांधी ने गांदरबल के खीर भवानी मंदिर में की पूजा

दाज्यू आपने समाचार पत्र में छपी खबर की बात कही है तो एक खबर मैं भी आपको याद दिला देती हूं, जिसमें आपके बारे में छपा था कि आपने गाजियाबाद में जमीन पर गैरकानूनी तरीके से फ्लैट बना दिए. जिस पर आप को नोटिस भी जारी हुआ था. मुझे उम्मीद है कि आप अगली पोस्ट में इन फ्लैटों की जानकारी जरूर देंगे.

साथ ही दाज्यू मातृशक्ति की चिंता बतौर मुख्यमंत्री आपके कार्यकाल में नारी निकेतन में मूक बाधिर बहनों के साथ क्या-क्या देवभूमि में हुआ और आपने जांच करने में भी कितनी लापरवाही की वो भी प्रदेश की जनता अभी भूली नहीं है.

पढ़ें-2.5 लाख रुपए की स्मैक के साथ तीन अरेस्ट, बरेली से जुड़े हैं तार

आखिर में रेखा आर्य ने लिखा मैं फिर से आपके बुढ़ापे और स्वास्थ्य की चिंता करती हूं. मैं परमेश्वर गिरधर गोपाल से कामना करती हूं कि वो आपको स्वस्थ रखें. बुढ़ापे में अपने पापों का पश्चाताप करते हुए माताओं बहनों को अनर्गल शब्दावली का प्रयोग न करने की सद्बुद्धि दे.

Last Updated : Aug 12, 2021, 10:26 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details