देहरादून: सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम हरीश रावत और मंत्री रेखा आर्य एक दूसरे से खूब उलझ रहे हैं. दोनों के ही वार-पलटवार से इन दिनों उत्तराखंड की सियासत गर्म हो रही है. आज कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने अपने फेसबुक वॉल पर हरीश रावत पर जमकर हमला बोला है. अपने फेसबुक पोस्ट में रेखा आर्य ने लिखा है दाज्यू हरे-हरे कागजों में ताकत जरूर है, ये बात आपसे ज्यादा कौन समझ सकता है. साथ ही उन्होंने लिखा पहाड़न को छेड़ोगे तो मैं छोड़ूंगी नहीं.
रेखा आर्य ने हरीश रावत के फेसबुक पोस्ट का जबाव देते हुए कहा कि अगर आप पहाड़ की महिला को बार-बार छेड़ेंगे, परेशान करोगे तो उसे जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. जिसके बाद फिर उस महिला को सीमा लांघनी पड़ती है. रेखा आर्य ने कहा मैं जानती हूं इस बार आप पर दोहरी मार पड़ रही है. एक ओर बुढ़ापे और दूसरी ओर सीएम की कुर्सी के लिए आपकी लार टपक रही है. मगर आपने अपने एक महिला जो आपकी कार्यकर्ता थी, उसे उज्याड़ू बकरी कहकर संबोधित किया तो ऐसे में अब में आपके फेसबुक पोस्ट का जरूर जबाव देना चाहती हूं.
पढ़ें-हरदा के 'उज्याड़ू बल्द' वाले तंज से बौखलाई BJP, बोले- सुर्खियों के लिए कहते हैं ऐसा
आपने लिखा जब विधानसभा में शक्ति परीक्षण था, तब आपने कहा हरे-हरे कागजों में बहुत ताकत होती है. मैं बड़ी विनम्रता से आपसे कहूंगी कि कैसे आपने मातृ शक्ति, हमर दाज्यू पीसी तिवारी और क्षेत्रवासियों की जमीन ठगी. उसके बाद पुलिस वालों से उल्टी लाठी भी चलवाई. उस दिन ही मैंने सोच लिया था कि मैं इसका जवाब दूंगी. शक्ति परीक्षण में मेरी अंतरआत्मा ने मुझे जवाब दिया.
पढ़ें-उत्तराखंड के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर 'हैट्रिक गर्ल' वंदना कटारिया का हुआ जोरदार स्वागत
रेखा आर्य ने लिखा दाज्यू हरे-हरे कागजों में ताकत जरूर है, ये बात आपसे ज्यादा कौन समझ सकता है. साथ ही उन्होंने लिखा पहाड़न को छेड़ोगे तो मैं छोड़ूंगी नहीं. आपने मेरे उत्तराखंडी परिधान मेरी पछ्यांण कार्यक्रम, वात्सल्य योजना की तारीफ की. जिसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
पढ़ें-वंदना कटारिया के स्वागत कार्यक्रम की तैयारी में अव्यवस्था, नाराज हुए MLA राठौड़
टेक होम राशन टेंडर पर लिखते हुए रेखा आर्य ने लिखा कि आप इसके टेंडर के लिए निश्चित रहे. ये डेनिस वाले नहीं है, जो इसमें किसी व्यक्ति विशेष की मोनोपॉली चलेगी. इसमें हम स्थानीय उत्पाद समेत स्वयं सहायता समूहों को और अधिक मात्रा में जोड़ेंगे. केंद्र सरकार से जो निर्देश मिल रहे हैं, उनका पालन करेंगे.