देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव में जीत हासिल करने के एक माह बाद प्रदेश के सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों की घोषणा कर दी है. इसके तहत धामी सरकार 2.0 की एकमात्र महिला मंत्री रेखा आर्य को चंपावत और नैनीताल जिले की अहम जिम्मेदारी दी गई है. राजनीतिक गलियारों में इसे मुख्यमंत्री की ओर से रेखा आर्य को इनाम भी माना जा रहा है. क्योंकि, विपक्ष में महिला उम्मीदवार के खिलाफ रेखा आर्य ने महिला वोटरों को पार्टी और सीएम धामी के हक में वोट डलवाने के लिए अहम किरदार निभाया था.
काबीना मंत्री रेखा आर्य (Cabinet Minister Rekha Arya) ने चंपावत और नैनीताल जैसे अहम जिलों का प्रभारी मंत्री बनाने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है. रेखा आर्य को इन जिलों का प्रभारी बनाए जाने पर मुख्यमंत्री की ओर से दिया गया इनाम भी बताया जा रहा है. क्योंकि, चंपावत उपचुनाव (Champawat by election) में जहां बीजेपी ने प्रदेश संगठन के लोगों और कैबिनेट की पूरी ताकत झोंकी तो वहीं इस सबके बीच रेखा आर्य की एक अग्रणी भूमिका देखने को मिली. कांग्रेस की महिला प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के खिलाफ रेखा आर्य सबसे ज्यादा चंपावत के विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में जुटी रहीं.