उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NH-58 आ धमका बारहसिंगा, दो लोगों को किया घायल - बारहसिंगा ने दो लोगों को टक्कर मारी

श्यामपुर क्षेत्र में जंगल से निकलकर एक बारहसिंगा सड़क पर आ गया. जहां पर बारहसिंगा ने दो लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया.

rishikesh news
बारहसिंगा

By

Published : Jan 25, 2020, 9:20 PM IST

ऋषिकेशः श्यामपुर क्षेत्र में हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर अचानक एक विशालकाय बारहसिंघा आ गया. इतना ही नहीं बारहसिंघा ने बाइक सवार दो युवकों को भी टक्कर मारी. जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. वहीं, सूचना मिलने के बाद भी वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने मौके पर पंहुचने की जहमत तक नहीं उठाई.

बारहसिंगा ने दो लोगों को मारी टक्कर.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को शाम के समय ऋषिकेश के जेजे ग्लास फैक्ट्री के पास हरिद्वार रोड (NH-58) पर अचानक आईडीपीएल के जंगल से एक बारासिंघा आ गया. जिसने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारकर घायल कर दिया. बारहसिंघा को देखने के लिए मौके पर भीड़ जुट गई. जहां पर पुलिस ने बमुश्किल भीड़ को कंट्रोल किया. वहीं, अंधेरा होने तक बारहसिंगा को घर के अंदर कैद रखा गया.

ये भी पढे़ंःजल्द रिलीज होगा 'फ्वां बाघा रे' का वीडियो एलबम, YOUTUBE में तीन करोड़ से अधिक लोग सुन चुके हैं गीत

वहीं, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग के कुछ कर्मचारी मौके पर पंहुचे, लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पंहुचा. जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने बताया कि वन्यजीव की सुरक्षा करना वन विभाग की जिम्मेदारी है, लेकिन विभाग के रेंजर और डीएफओ फोन तक नहीं उठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details