ऋषिकेशः श्यामपुर क्षेत्र में हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर अचानक एक विशालकाय बारहसिंघा आ गया. इतना ही नहीं बारहसिंघा ने बाइक सवार दो युवकों को भी टक्कर मारी. जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. वहीं, सूचना मिलने के बाद भी वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने मौके पर पंहुचने की जहमत तक नहीं उठाई.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को शाम के समय ऋषिकेश के जेजे ग्लास फैक्ट्री के पास हरिद्वार रोड (NH-58) पर अचानक आईडीपीएल के जंगल से एक बारासिंघा आ गया. जिसने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारकर घायल कर दिया. बारहसिंघा को देखने के लिए मौके पर भीड़ जुट गई. जहां पर पुलिस ने बमुश्किल भीड़ को कंट्रोल किया. वहीं, अंधेरा होने तक बारहसिंगा को घर के अंदर कैद रखा गया.