उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रियों के लिए खुशखबरी, स्थानीय लोगों को रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं, होटल बुक कर लिया तो ये है रास्ता - चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या तय

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2023 को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अहम बैठक ली. बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि चारधाम यात्रा में स्थानीय लोगों को रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा जो यात्री होटल की बुकिंग करा चुके हैं, उनका तत्काल ऑफलाइन पंजीकरण किया जाएगा. यह निर्णय तीर्थ पुरोहितों और व्यापारियों के आग्रह पर लिया गया है.

Uttarakhand Chardham Yatra
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा

By

Published : Mar 28, 2023, 3:29 PM IST

Updated : Mar 28, 2023, 8:02 PM IST

चारधाम यात्रियों के लिए खुशखबरी,

देहरादूनःउत्तराखंड में चारधाम यात्रा 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही शुरू हो रही है. सरकारी तंत्र चारधाम यात्रा को लेकर व्यवस्थाएं मुकम्मल करने में जुटा है. तीर्थ पुरोहितों समेत व्यापारियों की ओर से उठाए जा रहे तमाम सवालों और मांगों को लेकर सीएम पुष्कर धामी ने हाईपावर कमेटी की बैठक ली. बैठक में सीएम धामी ने विभागीय अधिकारियों को तमाम जरूरी दिशा निर्देश दिए. सीएम धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को पंजीकरण में काफी सहूलियत दी जाएगी.

दरअसल, चारधाम यात्रा के दौरान धामों के लिए श्रद्धालुओं की संख्या तय करने और पंजीकरण की अनिवार्यता को लेकर तीर्थपुरोहित व स्थानीय व्यापारी लगातार सवाल खड़े कर रहे थे. मामले को लेकर तीर्थपुरोहितों और व्यापारियों ने सीएम धामी से भी मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया था. जिसके बाद मंगलवार यानी आज चारधाम से संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ सीएम धामी ने कई अहम निर्णय लिए हैं. सीएम धामी ने चारधाम यात्रा पर आने वाले भक्तों की संख्या सीमित न रखने की बात कही थी, लेकिन अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है.
ये भी पढ़ेंःबदरीनाथ-केदारनाथ धाम VIP दर्शन के लिए देने होंगे 300 रुपए, BKTC की बैठक में 76 करोड़ का बजट पास

चारधाम यात्रा के लिए बुकिंग 7 लाख पारःसीएम पुष्कर धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा की तैयारी बहुत अच्छे तरीके से चल रही है. चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, उनकी यात्रा अच्छे ढंग से संपन्न हो, इसके लिए पिछली बार की तुलना में और ज्यादा इंतजामों पर ध्यान दिया गया है. साथ ही पिछले साल जो काम कराए जाने थे, उनको इस बार प्राथमिकता के आधार पर किया गया है. अभी तक चारधाम यात्रा के लिए 7 लाख से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.

स्थानीय लोगों को रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं, होटल बुकिंग होने पर तत्काल होगा रजिस्ट्रेशनः वहीं, सीएम ने कहा कि चारधामों के जो स्थानीय लोग हैं, वो स्थानीय परंपरा के अंतर्गत दर्शन करने जाते हैं. लिहाजा, उनको रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है. जो लोग होटल, गेस्ट हाउस, धर्मशाला, होम स्टे समेत अन्य जगहों पर रुकने के लिए बुकिंग करा चुके हैं, उनका वहीं पर ही रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा. उनके लिए रजिस्ट्रेशन की कोई बाध्यता नहीं होगी. बल्कि, वो खुद ही रजिस्टर्ड हो जाएंगे. जितने भी श्रद्धालु दर्शन के लिए आएंगे, उनको दर्शन कराया जाएगा. चाहे उनको एक दिन के लिए रुकना ही क्यों न पड़े.
ये भी पढ़ेंः Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा रूट पर प्लास्टिक बैन, नदियों को स्वच्छ रखने की कवायद

सीएम धामी ने दिए ये निर्देशःसीएम पुष्कर धामी ने कहा है कि जिन भक्तों ने चारधाम यात्रा के लिए होटलों और होमस्टे में बुकिंग करा ली है, प्रशासन उनके लिए अच्छी और बेहतर दर्शन की व्यवस्था करें. उन्होंने ये भी सुनिश्चित करने को कहा कि आने वाले भक्तों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. अब समय कम है और काम ज्यादा है इसलिए सभी अपनी-अपनी व्यवस्थाओं को पूरा करें. यात्रा सुगम और सुरक्षित हो, इसका भी हमें ध्यान रखना है. वहीं, सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि उत्तराखंड में वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए को भी प्रयास किए जा सकते है, उसकी व्यवस्था करें, ताकि आने वाले लोग राज्य के सामानों के प्रति आकर्षित हों.

मानसखंड मंदिर माला मिशन का प्रचार:सीएम ने कहा कि चारधाम यात्रा में देवभूमि उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालु मानसखंड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत आने वाले मंदिरों सहित अन्य प्रमुख धार्मिक व पर्यटक स्थलों के बारे में अधिक से अधिक जान सकें इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा. सरकार देश-विदेश से पधारने वाले समस्त श्रद्धालुओं की सुरक्षित एवं सुगम चारधाम यात्रा के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा के लिए पुलिस की ओर से भीड़ प्रबंधन के लिए समुचित व्यवस्था की जाए. श्रद्धालुओं से जो भी आवश्यक जानकारी लेनी है, केवल एक बार राज्य के एंट्री प्वाइंट पर ली जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि देवभूमि उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो. चारधाम यात्रा के लिए जिन-जिन विभागों से कार्मिकों की ड्यूटी लगती है, उन विभागों से जो कार्मिक स्वेच्छा से चारधाम ड्यूटी पर जाना चाहते हैं, उन्हें पहले प्राथमिकता दी जाए.

चारधाम यात्रा पर जो भी स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं, उन्हें व्यवस्थित तरीके से लगाया जाए. चारधाम यात्रा के लिए यात्रा मित्र के तौर पर कुछ स्थानीय लोगों को रखा जाए. यात्रा मार्गों पर पार्किंग स्थलों में वाहन चालकों के रहने और सोने की व्यवस्था की जाए. इसके अलावा सीएम धामी चारधाम यात्रा पर आने वाले वाहनों की फिटनेस का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए. इसके लिए अन्य राज्यों से भी समन्वय करने को कहा.

Last Updated : Mar 28, 2023, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details