देहरादूनः विजिलेंस की टीम ने भारतीय चिकित्सा परिषद के रजिस्ट्रार को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी रजिस्ट्रार आयुर्वेदिक मेडिसिन डिप्लोमा धारक का मेडिसिन प्रैक्टिस में रजिस्ट्रेशन करने के एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था.
विजिलेंस के मुताबिक देहरादून के बलबीर रोड स्थित भारतीय चिकित्सा परिषद (उत्तराखंड) में तैनात रजिस्ट्रार रणवीर सिंह आयुर्वेदिक मेडिसिन डिप्लोमा धारक से रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर पहले 80 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. शिकायतकर्ता के मुताबिक उसके द्वारा आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए आरोपी रजिस्टर ने 50 हजार रुपए मे डील फाइनल हुई.
शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपी को पहले एडवांस के रुप में 20 हजार रुपए की रिश्वत देनी थी. ऐसे में शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत विजिलेंस टीम से की. जिसके बाद रिश्वत की रकम देने के लिए सोमवार शाम 4.30 बजे का समय तय किया गया. शिकायतकर्ता ने 20 हजार रिश्वत की रकम आरोपी रजिस्ट्रार को उसके घर के पास देने गया, जहां विजिलेंस की टीम ने रजिस्ट्रार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.