देहरादून:सहकारिता विभाग निबंधक कार्यालय में दूरस्थ क्षेत्रों से आए चार मृतक आश्रितों के चेहरे निबंधक सहकारी समितियां आलोक पांडे से नियुक्ति पत्र पाकर खिल उठे हैं. सभी लोगों को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी दी गई. नियुक्ति पत्र देने के बाद निबंधक सहकारी समितियां आलोक पांडे ने सभी नवनियुक्त कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर उन्हें नियुक्ति पत्र दिया और उनकी हौसला अफजाई की.
निबंधक सहकारी समितियां आलोक पांडे ने बताया अल्मोड़ा जनपद के इंद्र राम जो सहयोगी प्रहरी के रूप में जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा में नियुक्त थे, उनकी मृत्यु 1 फरवरी, 2021 को हो गई थी. उनकी मृत्यु के बाद उनके पुत्र चंद्र प्रकाश आर्य को सहयोगी प्रहरी के रूप में नियुक्त किया गया. वहीं, हरिद्वार जनपद के बादशाहपुर में लिपिक पद पर परमजीत सिंह की मृत्यु साल 2021 में हो गई थी. उनकी जगह उनकी पत्नी हरप्रीत कौर को लिपिक के पद पर नियुक्ति पत्र दिया गया. साथ ही पौड़ी जनपद के कोटद्वार क्षेत्र में चंद्रदीप सिंह रावत 8 अप्रैल, 2022 को सेवाकाल के दौरान निधन हो गया था, निधन के पश्चात उनकी बेटी सोनिया रावत को सचिव के पद पर नियुक्ति पत्र दिया गया.
वहीं, जनपद चमोली के बाल सिंह रावत जो जनपद चमोली में जिला सहकारी बैंक में मैनेजर के पद पर थे. उनकी बेटी शिवानी रावत को योग्यता के आधार पर सहयोगी गार्ड के रूप में नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. नियुक्ति पत्र पाकर कर्मचारियों का कहना था कि उनके लिए यह सपने जैसा है. नौकरी पाने के लिए कई साल लग जाते हैं. लेकिन हम सभी को मात्र 1 से 2 साल के अंतराल में नियुक्ति पत्र मिलना सौभाग्य की बात है, जिसको लेकर उन्होंने सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत, सचिव सहकारिता डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम और निबंधक सहकारी समितियां आलोक पांडे का धन्यवाद किया.