उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निबंधक सहकारी समिति ने चार मृतक आश्रितों को दिए नियुक्ति पत्र, खिले चेहरे - Alok Pandey handed over the letter

सहकारिता विभाग ने चार मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंपा है. नियुक्ति पत्र देने के बाद निबंधक सहकारी समितियां आलोक पांडे ने सभी नवनियुक्त कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर उन्हें नियुक्ति पत्र दिया और उनकी हौसला अफजाई की. ऐसा पहली बार हुआ है जब मृतक आश्रितों को इस तरह एक साथ बुलाकर मिष्ठान से मुंह मीठा कर नियुक्ति पत्र दिया गया हो.

dehradun latest hindi news
dehradun latest hindi news

By

Published : Dec 20, 2022, 10:15 PM IST

देहरादून:सहकारिता विभाग निबंधक कार्यालय में दूरस्थ क्षेत्रों से आए चार मृतक आश्रितों के चेहरे निबंधक सहकारी समितियां आलोक पांडे से नियुक्ति पत्र पाकर खिल उठे हैं. सभी लोगों को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी दी गई. नियुक्ति पत्र देने के बाद निबंधक सहकारी समितियां आलोक पांडे ने सभी नवनियुक्त कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर उन्हें नियुक्ति पत्र दिया और उनकी हौसला अफजाई की.

निबंधक सहकारी समितियां आलोक पांडे ने बताया अल्मोड़ा जनपद के इंद्र राम जो सहयोगी प्रहरी के रूप में जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा में नियुक्त थे, उनकी मृत्यु 1 फरवरी, 2021 को हो गई थी. उनकी मृत्यु के बाद उनके पुत्र चंद्र प्रकाश आर्य को सहयोगी प्रहरी के रूप में नियुक्त किया गया. वहीं, हरिद्वार जनपद के बादशाहपुर में लिपिक पद पर परमजीत सिंह की मृत्यु साल 2021 में हो गई थी. उनकी जगह उनकी पत्नी हरप्रीत कौर को लिपिक के पद पर नियुक्ति पत्र दिया गया. साथ ही पौड़ी जनपद के कोटद्वार क्षेत्र में चंद्रदीप सिंह रावत 8 अप्रैल, 2022 को सेवाकाल के दौरान निधन हो गया था, निधन के पश्चात उनकी बेटी सोनिया रावत को सचिव के पद पर नियुक्ति पत्र दिया गया.

वहीं, जनपद चमोली के बाल सिंह रावत जो जनपद चमोली में जिला सहकारी बैंक में मैनेजर के पद पर थे. उनकी बेटी शिवानी रावत को योग्यता के आधार पर सहयोगी गार्ड के रूप में नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. नियुक्ति पत्र पाकर कर्मचारियों का कहना था कि उनके लिए यह सपने जैसा है. नौकरी पाने के लिए कई साल लग जाते हैं. लेकिन हम सभी को मात्र 1 से 2 साल के अंतराल में नियुक्ति पत्र मिलना सौभाग्य की बात है, जिसको लेकर उन्होंने सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत, सचिव सहकारिता डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम और निबंधक सहकारी समितियां आलोक पांडे का धन्यवाद किया.

ये भी पढ़ें-जरा सी गलती से जा सकती है जान! ईटीवी भारत पर देखें शिकारियों के 'पंजों' पर लगाम लगाने वाली गश्त

इस संबंध में निबंधक सहकारी समितियां आलोक पांडे ने बताया की मृतक आश्रितों की नौकरी की पत्रावली गतिमान चल रही थी. लेकिन तेजी से की गई कार्रवाई का परिणाम यह रहा कि आज 4 मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं. मृतक आश्रितों को योग्यता के आधार पर नियुक्ति देने की प्रक्रिया इसी प्रकार आगे भी जारी रहेगी.

ऐसा पहली बार हुआ है जब मृतक आश्रितों को इस तरह एक साथ बुलाकर मिष्ठान से मुंह मीठा कर नियुक्ति पत्र दिया गया हो. इससे कर्मचारियों में उत्साह बना रहता है और मनोबल भी बढ़ता है. वहीं, इस दौरान अपर निबंधक ईरा उप्रेती संयुक्त निबंधक श्री मंगला त्रिपाठी एवं अन्य निबंधक कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details