देहरादून: उत्तराखंड में पंजीकृत श्रमिकों के महंगाई भत्ते में 6 महीने के अंतराल में दूसरी बार बढ़ोत्तरी की गई है. इस बार भारत सरकार के श्रम ब्यूरो के आदेशों के बाद श्रमिकों के महंगाई भत्ते में 30% तक की बढ़ोत्तरी की गई है जबकि, 6 महीने पहले ही इनके भत्ते में 10% तक की बढ़ोत्तरी की गई थी.
बता दें कि अब उत्तराखंड में पंजीकृत श्रमिकों को ₹260 बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिल पाएगा. इस तरह पंजीकृत सभी श्रमिकों को राज्य में 1140 रुपए महंगाई भत्ता मिल सकेगा. इससे पहले श्रमिकों को ₹880 महंगाई भत्ता मिल रहा था. वैसे आपको बता दें कि पंजीकृत श्रमिकों को साल में दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का लाभ मिलता है. राज्य सरकार ने में अक्टूबर महीने में पंजीकृत श्रमिकों 10% महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का लाभ दिया गया था. इससे पहले सभी श्रमिकों को ₹800 महंगाई भत्ता मिलता था, जिसे ₹880 कर दिया गया था और अब इसे बढ़ाकर ₹1140 किया गया है.