देहरादून: प्रदेश में जल्द 6 केंद्रीय विद्यालय खोले जा सकते हैं. जिसके लिए किराए के भवनों में चल रहे केंद्रीय विद्यालयों को भी स्थायी भवन दिए जाने की कवायद तेज हो गई है. वहीं मानव संसाधन मंत्रालय की तरफ से उत्तराखंड को खास तवज्जो दी गयी है. इसमें नवोदय विद्यालय का उत्तराखंड में केंद्र खोले जाने के निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं सीबीएससी का स्थाई भवन को लेकर भी जल्द निर्माण किये जाने की दिशा में आदेश किये गए हैं.
गौर हो कि केंद्रीय विद्यालयों को लेकर भी उत्तराखंड को विशेष महत्व दिया गया है. नवोदय विद्यालय का उत्तराखंड में क्षेत्रीय केंद्र खोले जाने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें की फिलहाल नवोदय विद्यालय का क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ में है. ऐसे में किसी भी काम के लिए अधिकारियों को लखनऊ के चक्कर काटने पड़ते हैं. समस्या को देखते हुए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री की तरफ से नवोदय विद्यालय को उत्तराखंड में क्षेत्रीय केंद्र खोलने के निर्देश दिए गए हैं.