उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रीना राठौर ने तीसरी बार भी की PCS परीक्षा पास, DSP पद पर हुआ चयन - PCS Examination

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा 2016 में रीना राठौर ने 19वीं रैंक हासिल की है.  ऋषिकेश की रहने वाली रीना राठौर ने  पीसीएस परीक्षा तीसरी बार पास की है. सबसे पहले रीना ने साल 2012 में पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण की थी. इस दौरान उनका चयन उप शिक्षा अधिकारी के पद पर हुआ था.

ईटीवी भारत से बात करती रीना राठौर.

By

Published : Jul 7, 2019, 2:09 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा 2016 का रिजल्ट घोषित हो गया है. जिसमें रीना राठौर का पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर चयन हुआ है. पीसीएस परीक्षा के लिए उन्होंने देहरादून के एक निजी संस्थान से कोचिंग ली. वर्तमान में रीना बतौर उप शिक्षा अधिकारी तैनात हैं. अपनी इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने परिजनों और पति को दिया.

रीना राठौर ने तीसरी बार भी की PCS परीक्षा पास.
गौर हो कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा 2016 में रीना राठौर ने 19वीं रैंक हासिल की है. ऋषिकेश की रहने वाली रीना राठौर ने पीसीएस परीक्षा तीसरी बार पास की है. सबसे पहले रीना ने साल 2012 में पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण की थी. इस दौरान उनका चयन उप शिक्षा अधिकारी के पद पर हुआ था.

इसके बाद 2014 में रीना ने फिर से पीसीएस एग्जाम उत्तीर्ण की और खंड विकास अधिकारी में चयन हुआ. वहीं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा 2016 में रीना का चयन पुलिस उपाधीक्षक (डीपीएस) पद पर हुआ है. ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत में रीना राठौर ने खुलकर बात की. रीना ने बताया कि 2014 में उन्होंने खंड विकास अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई.

इस पद पर रहते हुए उन्होंने गरीब बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में काफी कार्य किया. उन्होंने कहा कि वाकई शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने की जरूरत है. इसलिए उन्होंने शिक्षा अधिकारी का पद संभालने की सोची. इसके अलावा उन्होंने सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे गरीब तबके के होहनार बच्चों के लिए एक खास निशुल्क कोचिंग भी शुरू कराई. जिसके माध्यम से आज कई होनहार बच्चे राजीव गांधी और जवाहर नवोदय विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हैं.

बातचीत के दौरान रीना राठौर ने बताया कि इस सफलता के पीछे उनके परिजनों और पति वृजपाल सिंह राठौर का खास सहयोग रहा है. साथ ही उन्होंने पीसीएस की तैयारी कर रहे बच्चों को सफलता के टिप्स भी दिए. उन्होंने कहा कि जो बच्चे पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें अपना ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ाई को देना चाहिए. इसके साथ ही सामान्य ज्ञान के साथ ही देश और दुनिया की सभी ताजा खबरों से भी अपडेटेड रहना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details