उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मानसून की बारिश ने रोकी चारधाम यात्रा की 'रफ्तार', आधी हुई तीर्थ यात्रियों की संख्या

उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्र चल रही है. जिसमें अब तक लाखों श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. मानूसन सीजन में बारिश के कारण चारों धामों में तीर्थ यात्रियों के पहुंचने के आंकड़े में कमी है.

Etv Bharat
मानसून की बारिश ने रोकी चारधाम यात्रा की 'रफ्तार'

By

Published : Jul 5, 2023, 12:15 PM IST

Updated : Jul 5, 2023, 2:40 PM IST

देहरादून: सावन का पावन महीना, चारधाम यात्रा के साथ ही देवभूमि में इन दिनों कांवड़ यात्रा की धूम है. भक्तिमय महौल के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवभूमि उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. मानसून की बारिश के बीच भी चारधाम यात्रा में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री में हर दिन भक्त दर्शन कर रहे हैं. मौसम का मार के बीच चारधाम में तीर्थ यात्रियों की संख्या में कमी देखी जा रही है.

उत्तरकाशी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में अब तक 11.68 लाख तीर्थयात्री दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं, हालांकि, बरसात के मौसम में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या आधी हो गई है. उन्होंने बताया मौसम की दुश्वारियों को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं.

पढ़ें-चार कंपनियों ने रोकी केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा, जानिए वजह

केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्याः केदारनाथ धाम में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. सबसे ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. अभी तक 11,13,245 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन कर लिए हैं. वहीं, 6, जुलाई को केदारनाथ में 5,145 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए.

बदरीनाथ धाम में यात्रियों की संख्याः भू बैकुंठ धाम से प्रसिद्ध बदरीनाथ में अभी तक 10,30,870 श्रद्धालु बदरी विशाल के दर पर पहुंच चुके हैं. 6 जुलाई को 6,554 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम में मत्था टेका.

पढ़ें-चारधाम यात्रा में इंसान और जानवर गंवा रहे जान, मौत के आंकड़े खोल रहे पोल!

यात्रियों को मिल रही सुविधाएं: 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा की शुरूआत हुई थी. सबसे पहले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गये थे. जिसके बाा केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को आम श्रद्धालुओं के लिए खुले. उसके बाद बदरीनाथ धाम के कपाट खुले. कपाट खुलने के बाद से ही हजारों की संख्या में हर दिन श्रद्धालु चारों धामों में दर्शन कर रहे हैं. चारधाम यात्रा पड़ावों पर श्रद्धालुओं के रहने और खाने की उचित व्यवस्था की गई है. मौसम को देखते हुए भी व्यवस्थाएं की गई हैं. यात्रा पड़ावों पर यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. यात्रा मार्ग में जगह-जगह रेन शेल्टर बनाये गये हैं.

Last Updated : Jul 5, 2023, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details