देहरादून:वन अनुसंधान संस्थान देहरादून (FRI Dehradun) में से कोई बीते दिनों को कीमती लाल चंदन का पेड़ काटकर ले गया (Red sandalwood tree stolen) और एफआरआई प्रबंधन को इसकी खबर तक नहीं लगी है. हालांकि, अब जैसे ये मामला प्रकाश में आया तो एफआरआई प्रबंधन कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया (sandalwood tree stolen in FRI Dehradun) है. पुलिस अभी एफआरआई देहरादून से लाल चंदन का पेड़ चुराने वाले 'पुष्पा' की तलाश में जुटी हुई है. आखिर वो कौन चोर है, जिसने एफआरआई प्रबंधन को पता भी नहीं लगाने दिया और लाल चंदन का पेड़ पर हाथ साफ कर दिया.
इस पूरे मामले में हैरानी की बात ये है कि एफआरआई कैंपस के अंदर से तस्कर लाल चंदन का पेड़ काटते हैं और फिर से उसे आराम से लेकर भी चले जाते हैं, लेकिन एफआरआई के किसी अधिकारी, कर्मचारी और सुरक्षा की जिम्मा संभाल रहे लोगों को इसका कानो कान खबर तक नहीं होती है. सवाल इसलिए भी खड़े हो रहे हैं क्योंकि किसी बाहरी व्यक्ति का एफआरआई कैंपस में प्रवेश पाना इतना आसान नहीं है.
पढ़ें-देहरादून की ऐतिहासिक बिल्डिंग टूटने का काउंटडाउन शुरू, 1940 से बसे परिवारों ने बयां किया दर्द