अल्मोड़ा/नैनीताल/ऋषिकेश:मुजफ्फरनगर गोलीकांड की 27वीं बरसी पर रेड राइडर्स साइकिल क्लब ने सुबह साढ़े चार बजे त्रिवेणी घाट स्थित गांधी स्तम्भ से मुजफ्फनगर के रामपुर तिराहे के लिए साइकिल यात्रा निकाली. यह यात्रा हरिद्वार, रुड़की, नारसन होते हुए रामपुर तिराहे पर पहुंची. वहां पहुंचकर शहीदों को पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद क्लब के सदस्यों ने पंडित महावीर प्रसाद शर्मा को शॉल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.
रेड राइडर्स साइकिल क्लब के संरक्षक जयेन्द्र रमोला व क्लब के प्रथम अध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि शहीदों का कर्ज हम कभी नहीं चुका सकते. हम सभी उनको याद करते हुए उनके परिवारों को भी प्रणाम करते हैं. समय-समय पर हमें ऐसे आयोजनों के माध्यम से शहीदों को याद करते रहना चाहिए, जिनके बलिदान से उत्तराखण्ड राज्य की नींव रखी गई.
मुजफ्फरनगर कांड की 27वीं बरसी के अवसर पर प्रदेशभर में शहीदों को नमन करते हुए उनके बलिदान को याद किया गया. अल्मोड़ा में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चौघानपाटा गांधी पार्क में धरना देते हुए उनके दोषियों को फांसी देने की मांग की. साथ ही उपपा ने आज के दिन को काला दिवस के रूप में मनाया.