उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रही रेडक्रॉस सोसाइटी की टीम

राजधानी देहरादून में यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी की टीम में कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है. साथ ही उनका ऑक्सीजन और पल्स रेट भी चेक कर रही है.

Dehradun latest news
Dehradun latest news

By

Published : May 23, 2021, 3:57 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस जैसा अदृश्य दुश्मन लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. वहीं, ब्लैक फंगस जैसी बीमारी चुनौती बनकर उभरी है. लोगों की लापरवाही से संक्रमण जाल फैलता जा रहा है. ऐसे में रेड क्रॉस सोसाइटी के वॉलेंटियर्स सड़कों पर उतर कर लोगों को कोरोना, ब्लैक फंगस और डेंगू जैसी बीमारियों के प्रति जागरूक कर रहे हैं और लोगों को बता रहे हैं कि मौजूदा हालात में कोरोना का एकमात्र हथियार सतर्कता है.

कोरोना के प्रति लोगों का जागरूक कर रही रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम.

बता दें, उत्तराखंड की राज्यपाल और इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी उत्तराखंड की प्रेसिडेंट बेबी रानी मौर्य के निर्देशों के तहत रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य बीते 31 मार्च 2020 से लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. प्रत्येक दिन टीम लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही ऑक्सीमीटर से ब्लड ऑक्सीजन और पल्स रेट की जांच कर रही है. इसके साथ ही लोगों को हैंड सैनिटाइजर, मोबाइल फोन सैनिटाइजेशन के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही जो लोग सड़कों पर थूक रहे हैं उन्हें कोरोना संक्रमण के फैलने की जानकारी देने के साथ ही उन्हें इधर-उधर ना थूकने का आग्रह किया जा रहा है.

राष्ट्रीय डेंगू दिवस 16 मई को शुभारंभ के बाद से प्रचार सामग्री के माध्यम से घंटाघर और दिलाराम चौक पर डेंगू के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है. वॉलेंटियर्स रोजाना करीब 20 लोगों को उनके मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवा रहे हैं. यूथ रेड क्रॉस कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा के मुताबिक कार्यकर्ता अनावश्यक रूप से या घर से बाहर निकले अनेक लोगों को रुक कर अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकलने का आग्रह कर रहे हैं.

रेड क्रॉस सोसाइटी का सराहनीय प्रयास

  • लोगों को सब्जी और फलों की दुकानों, थैलियों, पेट्रोल पंप, दूध डेरियों पर खड़े ग्राहकों को कोरोना से सतर्कता बरतने को जागरूक किए जाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी जा रही है.
  • इसके साथ ही मास्क सही प्रकार से पहने और हाथों को सैनिटाइज करते रहने या साबुन से धोते रहने के प्रति प्रेरित किया जा रहा है.
  • इसके साथ ही जरूरतमंदों को अस्पतालों में बेड उपलब्ध करवाने, रक्त, ऑक्सीजन जैसी आवश्यक जरूरतों में मदद की जा रही है और उनका मार्गदर्शन किया जा रहा है.
  • इसके साथ ही लोगों को टीकाकरण के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है. रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम निर्धन लोगों को फेस मास्क वितरण भी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details