उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 23 जुलाई तक रेड अलर्ट, दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर बहा पुल - Red alert in Uttarakhand till 23 July

उत्तराखंड में 23 जुलाई तक मौसम विभाग ने भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.

Red alert in Uttarakhand
उत्तराखंड में 23 जुलाई तक रेड अलर्ट

By

Published : Jul 20, 2020, 7:54 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में 23 जुलाई तक मौसम विभाग ने भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. तेज बारिश और मलबा आने की वजह से विकासनगर के जुड्डो के समीप दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे कई स्थानों पर बाधित हो गया है. इस दौरान मार्ग पर बना एक पुल भी मलबे के साथ बह गया. लोनिवि के साथ-साथ तहसील प्रशासन ने मार्ग खोलने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. मार्ग से छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. लेकिन, अभी भी बड़े वाहनों की आवाजाही बाधित है. जिसकी वजह से वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है.

दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर बहा पुल.

ये भी पढ़ें:पिथौरागढ़ में बादल फटने से तबाही, 3 की मौत, 11 लोग लापता

तेज बारिश के बाद जुड्डो खेड़ा गांव को भी खतरा पैदा हो गया है. मलबे की चपेट में आने से उत्तराखंड जल विद्युत निगम के गेस्ट हाउस को भी नुकसान पहुंचा है. गेस्ट हाउस के कई कमरों में मलबा भर गया है. गदेरे के आसपास मौजूद घरों को भी खतरा पैदा हो गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक देर शाम नाले से आए मलबे की वजह से भारी नुकसान हुआ है. हालांकि खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने प्रभावित लोगों का मकान खाली करा लिया है. 23 जुलाई तक भारी से भारी बारिश के अलर्ट से पहाड़ी जनपदों में आपदा प्रबंधन विभाग की चुनौती और ज्यादा बढ़ गई है. वहीं, बादल फटने की घटनाओं से पहाड़ी जनपद के लोग सहमे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details