उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सावधान! उत्तराखंड में कल से भारी बारिश का रेड अलर्ट, CM धामी ने सभी विभागों को दिये निर्देश - red alert of rain in uttarakhand

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने कल से भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. रेड अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं.

Uttarakhand
देहरादून

By

Published : Jul 17, 2022, 9:44 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में कल से मौसम को लेकर रेड अलर्ट है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने कल से कुमाऊं के पहाड़ी जनपदों में भारी वर्षा का अनुमान बताया गया है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही सभी से सतर्क रहने की हिदायत भी दी है. मौसम अलर्ट को देखते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी विभागों को अलर्ट पर रखते हुए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं.

बता दें कि मौसम विभाग ने 18 जुलाई से राज्य में एक बार फिर बारिश में तेजी आने का अनुमान लगाया है. नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक. राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कुमाऊं मंडल के अधिकांश स्थान व गढ़वाल मंडल में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश, कहीं कहीं भारी से भारी बारिश हो सकती है. इसलिए मौसम विभाग ने यहां रेड अलर्ट जारी किया है.

कंट्रोल रूम हर समय रहें सक्रिय: मौसम विभाग की रेड अलर्ट की चेतावनी के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़वाल और कुमाऊं के कमिश्नर के अलावा सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को आपदा से संबंधित किसी भी चुनौती से निपटने के लिए हर समय तैयार रहने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि आपदा प्रबंधन की दृष्टि से हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए. इस संबंध में सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के भी निर्देश दिये हैं.

सभी डेंजर पॉइंट पर जीओ टैगिंग के साथ जेसीबी तैनात, एसडीआरएफ भी अलर्ट: मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की दृष्टि से जीओ टैगिंग (geo tagging) के साथ तैनात जेसीबी को हर समय तैयार रखा जाए. आपदा से संभावित स्थलों पर इनकी पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए, ताकि बंद रास्तों को तुरंत खोला जा सके. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं. किसी भी आपदा की स्थिति में कम से कम रिस्पांस टाइम में बचाव व राहत कार्य संचालित हों. बारिश या भूस्खलन से सड़क, बिजली, पानी की आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में कम से कम समय में आपूर्ति सुचारू की जाए.
पढ़ें-एक क्लिक में जानिए उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम

लोगों से अपील, नदी-नालों से दूर रहें: मुख्यमंत्री ने पर्यटकों और जनसामान्य से भी अपील की है कि भारी बारिश की सम्भावना को देखते हुए नदियों एवं बरसाती नालों की तरफ न जाएं. अत्यधिक वर्षा की संभावना को देखते हुए पर्वतीय जनपदों में 69 खाद्यान्न गोदाम चिन्हित हैं, जिनमें सड़क मार्ग के बंद होने की सम्भावना होती है. ऐसे समस्त 69 खाद्यान्न गोदामों में वर्षाकाल हेतु 03 माह (जून, जुलाई और अगस्त) के अग्रिम खाद्यान्न का प्रेषण किया जा चुका है.

विभिन्न मार्गों पर जेसीबी और पोकलैंड तैनात:लोक निर्माण विभाग द्वारा मानसून काल में संचालित मार्गों के बंद होने की स्थिति में खोलने के लिए विभिन्न मार्गों पर कुल 396 मशीनों (जेसीबी और पोकलैंड) की तैनाती की गई है.

नदियों के जलस्तर की लगातार मॉनिटरिंग: सिंचाई विभाग द्वारा प्रत्येक जनपद में बाढ़ नियंत्रण कक्ष और देहरादून में केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण केंद्र की स्थापना की गयी है. 23 स्थानों पर नदियां और 14 स्थानों पर बैराज/डैम पर जलस्तर और डिस्चार्ज की निगरानी की जा रही है. सिंचाई विभाग द्वारा विभिन्न जिलों में 113 राजस्व बाढ़ चौकियां स्थापित की गयी हैं.

पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था: उत्तराखंड जल संस्थान ने कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया है. दैवीय आपदा से संबंधित क्षति को देखते हुए पेयजल योजनाओं के तत्काल पुनर्स्थापना के लिए 86.31 किमी जीआई पाईप और 110.62 किमी एचडीपीई पाईप यानी कुल 196.93 किमी पाईप शाखाओं में बफर के रूप में उपलब्ध करा दिये गये हैं. आपदा की स्थिति में विभिन्न शाखाओं में पेयजल उपलब्ध कराये जाने के लिए 71 विभागीय टैंकर उपलब्ध हैं, साथ ही किराये के 219 पेयजल टैंकर चिन्हित हैं.
पढ़ें-मॉनसून में कालसी चकराता मार्ग पर भूस्खलन का खतरा, रात में वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध की मांग

सभी जिलों में निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी:उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने सभी जिलों में निर्बाध विद्युत् आपूर्ति करने की व्यवस्था की है. हर जिले में स्थापित स्टोर सेंटर पर विद्युत सामग्री प्रचुर मात्रा में उपलबध है. ऋषिकेश में गढ़वाल क्षेत्र का मुख्य स्टोर है. हल्द्वानी में कुमाऊं क्षेत्र का मुख्य स्टोर है, जहां पर समस्त सामग्री पहुंचाई जा चुकी है. गढ़वाल और कुमाऊं मंडल को मिलाकर स्टोर्स की संख्या 17 है, जिसमें ट्रांसफार्मर की संख्या 796, पोल्स की संख्या 8,650 और 3,769 किलोमीटर का कंडक्टर दोनों गढ़वाल और कुमाऊं मंडल को मिलाकर उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त अन्य आवश्यक सामान भी उपलब्ध कराये गए है.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य: चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तराखंड ने सभी जिलों में 24 घंटे चिकित्सा उपचार करने की पूरी व्यवस्था की गई है. हर जिले में स्थापित सभी चिकित्सालयों में डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाईयां प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है. 108 एम्बुलेंस हर जिले में तैनात हैं. इसके साथ ही हर जिला/ जिला मुख्यालय में नोडल एवं सह नोडल अधिकारी तैनात हैं,

एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें भी तैनात: 15वीं वाहिनी, एनडीआरएफ को आपदा से निपटने के लिए जिला उधम सिंह नगर के गदरपुर में स्थापित किया गया है. 15वीं वाहिनी एनडीआरएफ ने अति संवेदनशील और संवेदनशील क्षेत्रों को देखते हुए 06 टीमों को अलग-अलग जिलों (अल्मोड़ा, पिथौरागढ, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग (केदारनाथ) एवं आरआरसी झाझरा (देहरादून) में समस्त साजो सामान के साथ तैनात किया है.

एसडीआरएफ के पास सैटेलाइट फोन मौजूद:आपदा के दृष्टिगत दुर्गम स्थलों में दूरसंचार व्यवस्था सुचारू बनाए रखने हेतु एसडीआरएफ द्वारा उपलब्ध कराए गए सैटेलाइट फोन को भी सुचारू रखने हेतु संबंधित प्रभागीय वन अधिकारियों को निर्देश निर्गत कर दिए गए हैं. मॉनसून के दौरान पेड उखड़ने/गिरने की घटनाओं में वृद्धि हो जाती है. कई बार मार्ग बाधित हो जाते हैं, ऐसी घटनाओं की सूचना प्राप्त होते ही संबंधित वन क्षेत्राधिकारियों को सूचित करते हुए तुरन्त कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details