मसूरी: हिलदारी के प्रयास से नगर पालिका परिसर समेत कई महत्वपूर्ण स्थलों पर 15 रिसाइकल्ड प्लास्टिक बेंच और रिसाइकल्ड प्लास्टिक के साथ बने 430 वर्ग फीट फुटपाथ लगाए गए. जोकि दिखने में बेहद आकर्षक हैं. इस सौंदर्यीकरण का उद्देश्य लोगों को कचरे को एक संसाधन के रूप में देखने के लिए प्रेरित करना है. जिससे एक बेहतर और सजग भविष्य का निर्माण हो सके.
मसूरी में लगे हैं 15 प्लास्टिक रिसाइकल्ड बेंच
बता दें कि, नेस्ले समर्थित, स्त्री मुक्ति संगठन ने क्रियान्वित और रीसिटी नेटवर्क के तकनीकी सहयोग से हिलदारी अभियान द्वारा पिक्चर पैलेस, कंपनी गार्डन, लाल टिब्बा, मसूरी झील, हवा घर, बस स्टॉप, बाला हिसार और नगर पालिका परिसर समेत कई महत्वपूर्ण स्थलों पर 15 रिसाइकल्ड प्लास्टिक बेंच बनाए. रिसाइकल किए गए बेंच और टाइल ग्रेटर नोएडा स्थित कंपनी शायना इकोनिफाइड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा डिजाइन किये गए हैं. जिन्होंने विभिन्न निजी, सामाजिक और सरकारी परियोजनाओं के तहत 550 मिलियन टन से अधिक प्लास्टिक को रिसाइकल किया है.