देहरादून:स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से खाली चल रहे नर्सिंग के पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है. दरअसल, नर्सिंग की भर्ती पर हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई रोक अब हटा दी गई है. ऐसे में नर्सिंग के खाली पड़े करीब 1500 पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि अगले 3 महीने के भीतर इन खाली पड़े 1500 पदों को भर दिया जाएगा. इसके साथ ही मेडिकल एजुकेशन में करीब 1300 नर्सिंग के पद खाली हैं.
जानकारी के मुताबिक, नर्सिंग के खाली पड़े इन पदों को भरे जाने के प्रस्ताव को तैयार कर स्वास्थ्य विभाग ने शासन को भेज दिया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 16 नवंबर को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान इन 1300 पदों पर होने वाले नर्सों की भर्ती के लिए मंत्रिमंडल की सहमति मिल जाएगी. जिसके बाद इन नर्सिंग के पदों को भरने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. इसके अलावा प्रदेश में 664 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद भी खाली पड़े हैं, जिन्हें भरा जाना है.