देहरादूनःउत्तराखंड में होमगार्ड में भर्ती होने के लिए युवतियों को बड़ा मौका मिलने जा रहा है. होमगार्ड विभाग को शासन से प्रदेशभर के 10 जिलों में 320 पदों पर महिला होमगार्ड की भर्ती करने की स्वीकृति मिल गई है. जल्द ही इसके लिए विज्ञप्ति भी जारी कर दी जाएगी. उधर, इसके बाद 10 प्लाटून कमांडर भी इन 10 जिलों में भर्ती किए जाएंगे.
महिला होमगार्ड भर्ती में 10वीं पास अनिवार्यःदरअसल, उत्तराखंड में होमगार्ड विभाग को सशक्त और पहले से भी ज्यादा सक्रिय बनाते हुए कई नए बदलाव किए जा रहे हैं. इसके अलावा विभाग में विभिन्न कमियों को दूर करने के लिए भी कोशिशें की जा रही है. इसी के तहत उत्तराखंड में होमगार्ड की भर्ती के लिए नियमावली में बदलाव किया गया है. इसके तहत अब होमगार्ड में भर्ती होने के लिए 10वीं पास होना आवश्यक होगा.
लिखित परीक्षा खत्म, नंबरों से होगा आकलनःइतना ही नहीं अब लिखित परीक्षा को खत्म करते हुए पूरी तरह से तय नंबरों के आधार पर चयन किया जाएगा. होमगार्ड भर्ती में कुल 60 नंबर के लिए आकलन होगा. जिसमें हाई स्कूल इंटरमीडिएट और स्नातक के लिए क्रमशः 8, 9 और 10 नंबर रखे गए हैं. पहली बार होमगार्ड के बच्चों को भी 5 नंबर अतिरिक्त रूप से दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंःहथियार चलाने में पारंगत हुईं महिला होमगार्ड, सशक्त करने का बड़ा प्रयास