उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

SMS पर मिलेगी युवाओं को भर्ती की सूचना, CM ने एकीकृत भर्ती पोर्टल का किया शुभारंभ - देहरादून न्यूज

प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होने और राज्य में रोजगार सृजित होने से लेकर रोजगार प्रकाशन होने की पूरी प्रक्रिया को कम्प्यूटरीकृत किया गया है.

देहरादून
dehradun

By

Published : Feb 9, 2021, 8:46 PM IST

देहरादून: प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होने और राज्य में रोजगार सृजित होने से लेकर रोजगार प्रकाशन होने की पूरी प्रक्रिया को कम्प्यूटरीकृत किया गया है. इसके लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में एकीकृत भर्ती पोर्टल http://irp.uk.gov.in का शुभारम्भ किया है. इस पोर्टल के माध्यम से से विभागीय लाभ के साथ ही बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होने में सहायता मिलेगी. हालांकि, युवाओं को भर्ती पोर्टल पर खुद को पंजीकृत करना होगा और सरकारी क्षेत्र में किसी भी भर्ती की सूचना उनको एसएमएस द्वारा प्राप्त हो जाएगी.

इस पोर्टल के माध्यम से समस्त विभागों, लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड, उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं उत्तराखण्ड मेडिकल बोर्ड को जोड़ा गया है. एकीकृत भर्ती पोर्टल में रोस्टर बनाने में समय भी कम लगेगा और त्रुटियों की संभावनाएं भी बहुत कम होगी. अधियाचन का लगभग 90 प्रतिशत भाग पोर्टल द्वारा स्वतः ही भरा हुआ मिलेगा, जिससे विभागों को अधियाचन भरने में कम समय लगेगा. वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जाए.

पढ़ें:EXCLUSIVE: तपोवन सुरंग में जिंदगी बचाने की जंग जारी, इस प्लान पर काम कर रहीं एजेंसियां

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि भर्ती प्रक्रियाओं से संबंधित गतिविधियों के लिए एक टास्क फोर्स बनाया जाए और एक माह में इसकी रिपोर्ट दी जाए. मुख्यमंत्री ने बैठक में कुछ अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने अपर मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि अनुपस्थित विभागीय अधिकारियों का स्पष्टीकरण लिया जाए. उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने जानकारी दी कि आयोग को वर्ष 2019 से अभी तक 7,250 पदों के लिए अधियाचन मिला है. जिसमें से 5,163 पद विज्ञापित हो चुके हैं. 942 पदों पर परीक्षा पूर्ण हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details