देहरादून: कोरोना से जंग जीतने के बाद राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में दोबारा कार्यभार में संभाल लिया है. इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया. जिन्होंने उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना और पूजा-अर्चना की थी.
कोरोना संक्रमित होने के कारण लंबे समय तक प्रशासनिक कार्यों से दूर रहने के बाद अपनी क्वारंटाइन अवधि पूर्ण करते हुए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन स्थित कार्यालय में बैठना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें:सशस्त्र सेना ध्वज दिवस पर नड्डा और त्रिवेंद्र ने सैनिकों का जताया आभार
कोरोना से जंग जितने के बाद राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि सभी लोग कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें और कोरोना के लक्षण महसूस होने पर तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लेते हुए कोविड टेस्ट कराए.
वहीं, राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने बताया कि कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने के लिए योग और आयुर्वेद अत्यंत सहायक सिद्ध होता है. यही कारण है कि कोरोना से जंग जितने के लिए उन्होंने नियमित रूप से आयुष प्रोटोकॉल का पालन किया.