देहरादून:साल 2019 में चारधाम यात्रा ने अपने पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिये हैं. इस बार बदरीनाथ धाम में अबतक 11 लाख 18 हजार 218 यात्री दर्शन करने पहुंचे हैं. केदारनाथ में 9 लाख 67 हजार 307, गंगोत्री धाम में 5 लाख 18 हजार 76, यमुनोत्री धाम में 4 लाख 60 हजार 97 श्रद्धालुओं ने दर्शन किये हैं.
बदरीनाथ व केदारनाथ के यात्रा इतिहास में अभी तक इतनी भारी संख्या में तीर्थयात्री धाम कभी नहीं पहुंचे थे, जबकि यात्रा में कुछ दिनों का समय अभी बाकी है. इस वर्ष केदारनाथ यात्रा कई मायनों में अहम रही. दरअसल, पहली बार केदारनाथ धाम पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या 9 लाख पार हुई. केदारनाथ धाम में 16 और 17 जून 2013 को आई विनाशकारी आपदा के बाद शायद ही किसी ने सोचा होगा कि केदारनाथ धाम की यात्रा दोबारा पटरी पर लौटेगी.
पढ़ें- 37 साल बाद मंदिर में विराजेंगे चालदा देवता, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
बरसात के दौरान जुलाई और अगस्त माह में यात्रा में कुछ गिरावट आई और हेली सेवा भी बंद होने से कुछ हद तक यात्रा प्रभावित हुई थी लेकिन, सितम्बर महीने के शुरू होने के बाद मॉनसून सीजन के थमने से यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है.
चारधाम यात्रा अपडेट : दिनांक - 15-10-2019
श्री बदरीनाथ धाम | 1118218 |
श्री केदारनाथ धाम | 967307 |
श्री गंगोत्री धाम | 518076 |
श्री यमुनोत्री धाम | 460097 |
बता दें कि चारों धामों के कपाट बंद होने की तारीख भी नजदीक आ रही है. देश के प्रमुख चार धामों में शामिल बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को शाम 5:13 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. मंगलवार को विजयदशमी पर्व पर बदरीनाथ धाम के परिक्रमा मंडप में पंचांग गणना के बाद आचार्य ब्राह्मणों की उपस्थिति में बदरीनाथ के रावल (मुख्य पुजारी) ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने धाम के कपाट बंद होने की तिथि घोषित की. बदरीनाथ के कपाट बंद होने में अभी एक महीने का समय शेष है तो माना जा रहा है कि यहां यात्रियों का आंकड़ा अभी और बढ़ेगा
वहीं, भगवान केदारनाथ के कपाट परंपरानुसार भैयादूज पर 29 अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे. पंचकेदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में आचार्यगणों व वेदपाठियों द्वारा पूजा-अर्चना एवं पचांग गणना के आधार पर भगवान केदारनाथ के कपाट बंद होने का समय तय कर घोषणा की गई. द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट 21 नवंबर और तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट 6 नवंबर को बंद होंगे.
इसी तरह गंगोत्री धाम के कपाट दीपावली के अगले दिन 28 अक्टूबर को अन्नकूट पर्व पर पूर्वाह्न 11:40 बजे और यमुनोत्री धाम के कपाट 29 अक्टूबर को भैयादूज के दिन बंद किए जाएंगे.