देहरादून: साल 2020 के मुकाबले इस साल चंद महीनों में कोविड नियम उल्लंघन में रिकॉर्ड तोड़ चालान कर पुलिस द्वारा जुर्माना वसूला गया हैं. यानी 23 मार्च 2021 से 13 मई 2021 तक प्रदेशभर में 2 लाख 67 हजार 985 लोगों पर मास्क ना पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य नियम उल्लंघन के तहत चालान काट कर 4 करोड़ 36 लाख 28 हजार से अधिक रुपए जुर्माना वसूल जा चुका है. जबकि पिछले साल इतने समय में जुर्माने की वसूली इसकी आधी भी नहीं थी.
वहीं, कोरोना की दूसरी लहर 23 मार्च 2021 से अब तक कोविड गाइडलाइंस उल्लंघन के चलते प्रदेश भर में 639 मुकदमे डिजास्टर व महामारी एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं. जबकि इस दौरान 849 अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
साल 2020 की तुलना इस साल 23 मार्च, 2021 से 13 मई, 2021 तक कोरोना वॉरियर्स के रूप में फ्रंटलाइन ड्यूटी करने वाले 1993 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. जबकि बीते साल 2020 वर्ष की बात करें तो पूरे साल केवल 1981 पुलिसकर्मी ही कोरोना संक्रमित हुए थे. हालांकि, राहत की बात यह है कि इस वर्ष अधिकांश पुलिसकर्मियों को कोरोना की डबल वैक्सीन डोज लगने के कारण मौत का आंकड़ा पिछले वर्ष के नहीं के बराबर है. पिछले साल जहां 8 पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी. वहीं, इस साल अभी तक केवल दो पुलिस कर्मियों मौत हुई है. हालांकि, दोनों ही मौतें उन पुलिसकर्मियों की हुई है, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई थी.