देहरादूनःदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सोमवार से वैक्सीनेशन अभियान की गति को तेज किया जा रहा है. पहले ही दिन देश ने टीका लगाने का रिकॉर्ड बना लिया है. आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को कोरोना वैक्सीन की 80 लाख से ज्यादा डोज लगाई गई. टीकाकरण का रिकॉर्ड बनने पर प्रधानमंत्री मोदी ने खुशी जताते हुए वेलडन इंडिया कहा है.
उत्तराखंड में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन
उत्तराखंड में भी सोमवार को रिकॉर्ड वैक्सीनेशन हुआ. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को प्रदेश भर के 890 वैक्सीनेशन सेंटर पर 1,14,168 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इस तरह प्रदेश में वैक्सीनेशन को लेकर यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड रहा. बता दें कि प्रदेश में अब तक 45 साल से अधिक उम्र के 52,3278 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. जबकि 18,64,744 लोगों को पहली डोज लग चुकी है.
उत्तराखंड में वैक्सीनेशन. ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में मिले 163 नए कोरोना पॉजिटिव, 8 मरीजों की मौत
इसी के मद्देनजर 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों की बात करें तो 30,604 युवाओं को वैक्सीन की दोनों दोज लग चुकी है. जबकि 7,61,141 युवाओं को पहली डोज लगी है. हेल्थ केयर वर्कर्स की बात करें तो राज्य में 1,18,666 हेल्थ केयर वर्कर्स को पहली डोज लगी है. 90,551 हेल्थ केयर वर्कर्स को दोनों डोज लग गई है. इसी तरह फ्रंटलाइन वर्कर्स में 1,84,045 लोगों को पहली डोज व 92,435 फ्रंटलाइन वर्कर्स को दोनों डोज लग गई है.