देहरादून: गढ़वाल रेंज में अवैध रूप से स्लॉटर हाउसों में गोवंश जैसे पशुओं पर क्रूरता करने वाले गैंग पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. गढ़वाल रेंज में नए सिरे से 10 सदस्यीय गोवंश संरक्षण स्क्वॉयड का गठन किया है. नई टीम का नेतृत्व हरिद्वार के इंस्पेक्टर मुकेश चौहान करेंगे. उनकी टीम में 2 सब इंस्पेक्टर 1 हेड कॉन्स्टेबल (एलआईयू) और 6 अन्य कॉन्स्टेबल शामिल रहेंगे. टीम पूरे गढ़वाल परिक्षेत्र में संचालित होने वाले अवैध स्लॉटर हाउसों पर शिकंजा कसेगी.
उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम 2007 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के अंतर्गत रेंज स्तर पर गठित की गई नई स्क्वॉयड गढ़वाल रेंज के सभी जनपदों में अवैध स्लॉटर हाउस की सूची तैयार कर उन पर कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें:रुला देगी इस वायु सेना अफसर की कहानी, कभी रहते थे मिराज-जगुआर के साथ, आज गाय-कुत्ते हैं संगी