देहरादून: उत्तराखंड में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में ईटीवी भारत के पास जो जानकारी आयी है वो हैरान करने वाली है. जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों द्वारा सेबों की ढुलाई के लिए लगाई गई तारों (स्पैन) के कारण हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ है. जिसमें पायलट समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि आपदा वाले क्षेत्र में सेब की पैदावार अधिक होती है. लेकिन सड़क सुविधा ना होने के कारण स्थानीय लोगों द्वारा एक जगह से दूसरी जगह तक सेबों और अन्य सामानों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के लिए तार की ट्रॉली (स्पैन) लगाई हुई थी.