देहरादून:सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पोष्टिक आहार मिल सके, इस बात को ध्यान में रखते हुए साल 1995 में देश में मिड डे मील योजना की शुरुआत की गई थी. ऐसे में प्रदेश की राजधानी देहरादून के सरकारी स्कूलों में मिड डे मील की वास्तविक स्थिति को जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम बुधवार को अजबपुर क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक और राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में एक रियलिटी चेक किया.
इस रियलिटी चेक के दौरान सुबह 9:30 से 10:00 के बीच जब हमारी टीम ने दोनों ही स्कूलों का रुख किया तो इस दौरान दोनों ही स्कूलों में बच्चों के लिए खाना तैयार किया जा रहा था. जहां राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में किचन में सफाई की व्यवस्था काफी बेहतर नजर आई. वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय के किचन में साफ- सफाई की काफी कमी दिखी.
पढ़ें-देहरादून के जिला कारागार में भूख हड़ताल पर बैठा कैदी, ये है मांग