उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यहां स्वच्छ भारत अभियान बना मजाक, जगह-जगह लगा है कूड़े का अंबार

विकासनगर के सहिया में भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगता नजर आ रहा है. यहां जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है.

डिलाइन इमेज

By

Published : Jun 14, 2019, 8:44 AM IST

विकासनगर: देहरादून के विकासनगर में भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान का मजाक बना दिया गया है. साहिया के दुकानदार स्वच्छता के प्रति सजग नजर नहीं आ रहे हैं. यहां जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. ऐसे में लोगों को तरह-तरह की बीमारियों के फैलने का खतरा सता रहा है.

स्वच्छ भारत अभियान को लगा पलीता

जौनसार बावर का केंद्र बिंदु कहे जाने वाले साहिया में इन दिनों चारों ओर गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा है. स्थानीय दुकानदार भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगा रहे हैं. लोगों ने इसकी शिकायत तहसील प्रशासन से की है.

पढ़ें- 'वायु' तूफान से तबाह हुए FRI में खड़े बेशकीमती पेड़, अभी भी नहीं टला है खतरा

ग्रामीणों का कहना है कि साहिया क्वाणु मार्ग पर स्थानीय दुकानदारों द्वारा कूड़ा फैलाया जा रहा है. जिसे खाकर आवारा जानवर बीमार हो रहे हैं. साथ ही स्थानीय लोगों को भी बीमारी का डर सता रहै है.
व्यापार मंडल साहिया के अध्यक्ष विनोद कुमार भसीन ने कूड़ा उठाने के लिए एक गाड़ी लगाई थी, लेकिन दुकानदारों द्वारा पैसा भुगतान नहीं करने पर वह बंद हो गई. जिस कारण स्थानीय दुकानदार कूड़ा-करकट इधर-उधर फेंक रहे हैं. हालांकि, लोगों ने इसकी शिकायत तहसील प्रशासन से की है.

उधर इस संबंध में कालसी एसडीएम अपूर्वा सिंह का कहना है कि इस संबंध में व्यापार मंडल के साथ बैठक कर चर्चा की जाएगी और कूड़ा निस्तारण में व्यवस्थाओं को लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details