देहरादूनः प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना के केसों में तेजी से इजाफा हो रहा है. बावजूद इसके लोग कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. लोगों को न तो कोरोना का खौफ है, न ही पुलिस प्रशासन की कार्रवाई का डर. आलम तो ये है कि ज्यादातर लोग तो मास्क ही नहीं पहन रहे हैं. जो लोग मास्क पहने भी नजर आ रहे हैं, वो मास्क ठोड़ी में या फिर नाक के नीचे लटकाए हुए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग की बात करना तो बेइमानी सा लगता है. जी हां, ये सब ईटीवी भारत की रियलिटी चेक के दौरान देहरादून शहर में देखने को मिल रहा है.
दरअसल, राजधानी देहरादून में लोग कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कितने जागरूक हैं? इस बात का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी की मुख्य सड़कों और पलटन बाजार जैसे मुख्य बाजार में एक रियलिटी चेक किया. जिसमें कई इस तरह की तस्वीरें सामने आईं. जो सीधे तौर पर यह दर्शाने के लिए काफी है कि राजधानी के लोग कोरोना महामारी के खतरे को लेकर बेहद लापरवाह रवैया अपनाए हुए हैं. मास्क न पहनने पर जवाब सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. कोई गर्मी होने का तो कोई नाक दर्द होने का हवाला देते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःदून रेलवे स्टेशन पर कोरोना टेस्ट महज खानापूर्ति, कैसे थमेगा कोरोना?