देहरादून: उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद इस बार नगर निगम प्रशासन ने राजधानी में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया है. लेकिन, राजधानी की जनता सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में कितना जानती है और इसके नुकसान से कितना रूबरू है. इसके लिए ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी देहरादून में रियलिटी चेक किया. देखिए ये रिपोर्ट...
बता दें कि 40 माइक्रोमीटर या उससे कम स्तर के प्लास्टिक को सिंगल यूज प्लास्टिक कहा जाता है. प्लास्टिक के थैले, ईस्ट्रो, पानी की बोतल और थर्माकोल ये सभी चीजें सिंगल यूज प्लास्टिक की श्रेणी में आते हैं. ये प्लास्टिक न तो आसानी से नष्ट होती हैं और न ही इसे रिसायकल किया जा सकता है.
राजधानी के शीशमबाड़ा डंपिंग जोन का संचालन करने वाली रेमकी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर एम.ए सैफी ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक की रासायनिक संरचना कुछ ऐसी होती है कि आसानी से नष्ट नहीं होती है. यहां तक की सालों तक जमीन के अंदर दबे होने के बावजूद भी ये प्लास्टिक नष्ट नहीं होती, जिससे अंडर ग्राउंड वाटर लेवल पर असर पड़ने के साथ ही मिट्टी की उपजाऊ क्षमता को भी नुकसान पहुंचता है.