देहरादूनः चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. इस वायरस की चपेट में आकर कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. जबकि, संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन अभी तक कोरोना वायरस का कोई दवा और वैक्सीन नहीं बनाया जा सका है. हालांकि, वैज्ञानिक और डॉक्टर लगातार वैक्सीन बनाने में जुटे हैं, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कोरोना संक्रमण और उसके इलाज से जुड़े तरह-तरह वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनमें कुछ वीडियो ऐसे भी हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि बिना डॉक्टर की सलाह के घर पर कोरोना का इलाज कर सकते हैं. जिसे लेकर ईटीवी भारत ने डॉक्टरों की राय जानी और दावों का सच जाना. जहां चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं.
दरअसल, कोरोना का इलाज घर पर ही किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. वायरल हो रहे इस तरह के वीडियो से लोग भ्रमित हो रहे हैं. जिस पर वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. केपी जोशी ने बताया कि कोरोना का इलाज बिना जांच और बिना डॉक्टर की सलाह के घर पर बिल्कुल संभव नहीं है. इसका मुख्य कारण यह है कि अब तक विश्वभर में कोरोना की कोई वैक्सीन या दवा नहीं खोजी गई है.
ये भी पढ़ेंःकोरोना में कितना असरदार है आयुर्वेद, जानिए डॉक्टरों की राय
ऐसे में यदि किसी को कोरोना के लक्षण महसूस होते हैं तो उसे तुरंत अपनी जांच करानी चाहिए. साथ ही डॉक्टर की ओर से लिखी गई दवाइयों का ही सेवन करना चाहिए. ऐसा न करने पर कोरोना संक्रमित अपने साथ अपने करीबियों की जान को भी खतरे में डाल सकता है. जबकि, कई लोग कोरोना के खौफ में इन दवाओं का आखें मूंदकर सेवन भी कर रहे हैं, जो बिल्कुल गलत और हानिकारक है.