उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्यटन को पटरी पर लाने की कवायद, सरकार जल्द लेगी फैसला

प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर्यटन और तीर्थाटन पर ही आश्रित है. साथ ही लोगों की आजीविका का साधन पर्यटन से जुड़ा हुआ है. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से पर्यटन स्थलों में सन्नाटा पसरा हुआ है.

rishikesh
पर्यटन

By

Published : Jul 11, 2020, 12:38 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 1:04 PM IST

ऋषिकेश:कोरोना महामारी की वजह से ठप पर्यटन को एक बार फिर पटरी पर वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटन से जुड़े सभी तरह की गतिविधियों को शुरू करने के संकेत दिए हैं. वहीं उन्होंने प्रदेश में कई तरह की छूट देने की बात भी कही है.

पर्यटन को पटरी पर लाने की कवायद.
दरअसल, प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर्यटन और तीर्थाटन पर ही आश्रित है. साथ ही लोगों की आजीविका का साधन पर्यटन से जुड़ा हुआ है. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से पर्यटन स्थलों में सन्नाटा पसरा हुआ है. जिस कारण लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. अब एक बार फिर पर्यटन और तीर्थाटन को वापस पटरी पर लाने के लिए सरकर प्रयासरत है.

पढ़ें:डब्ल्यूएचओ ने की एशिया की सबसे बड़ी मलिन बस्ती धारावी की तारीफ

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पर्यटन को पटरी पर वापस लाने के लिए लगातार इन क्षेत्रों में लोगों को छूट देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. होटल व्यवसायियों के लिए भी अब छूट दी जाएगी. जिसमें सात दिनों से कम के लिए होटल के कमरे बुक कराने होंगे. रात में भी होटल और रेस्टोरेंट को खोलने का समय बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा होमस्टे को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी तरह पर्यटन गतिविधियों को शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री से वार्ता की गई है. इसके साथ ही तीर्थाटन को लेकर लगातार सरकार प्रयासरत है. वहीं, चारधाम यात्रा को शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा और भी तीर्थ स्थलों को जल्द खोला जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल लोगों को ही यात्रा पर जाने की अनुमति है. लेकिन सरकार बहुत जल्दी फैसला लेने वाली है जिससे ग्रीन जोन से भी यहां यात्री और पर्यटक पहुंच सके.

Last Updated : Jul 11, 2020, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details