उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सावधान! कहीं आप भी तो नहीं हुए JUICE JACKING के शिकार, यहां भूलकर भी न करें फोन चार्ज - देहरादून न्यूज

Juice Jacking की आशंकाओं को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस इसके बारे में लोगों को जागरुक कर रही है.

dehradun
देहरादून

By

Published : Jan 27, 2020, 6:53 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 9:52 AM IST

देहरादून: यदि आप भी बिना सोचे समझे कहीं पर भी अपना मोबाइल चार्जिंग पर लगा देते हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि ये आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है और बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं. यानी आप का मोबाइल हैक हो सकता है.

आज के आधुनिक दौर में हम जितनी तेजी से हाई टेक हो रहे हैं खतरे भी उतनी ही तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, जिसके परिणाम समस-समय पर हमारे सामने आते रहते हैं. कैसे हैकर आपकी एक छोटी सी लापरवाही से आपका मोबाइल हैक कर सकते हैं, इसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

सोचे समझ कर करें मोबाइल चार्ज

पढ़ें- फैक्ट्री में काम करते वक्त ट्रक के नीचे आया कर्मचारी, मौके पर ही मौत

अक्सर हम जल्दबाजी में अपना मोबाइल चार्ज नहीं करते है और बाद में मोबाइल चार्ज करने के लिए सार्वजनिक चार्जिंग प्वाइंट तलाशते हैं, जो घातक साबित हो सकता है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल व मॉल समेत अन्य ऐसी कई जगहों पर सार्वजनिक चार्जिंग प्वाइंट होते हैं, जहां हम बिना कुछ सोचे-समझे मोबाइल चार्जिंग के लिए लगा देते हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि इन सार्वजनिक चार्जिंग प्वाइंट पर मोबाइल हैक हो सकता है. आपकी सारी जरूरी जानकारी किसी के पास जा सकती है और आपको इस बारे में पता तक नहीं लगेगा और आप हैकर के जाल में फंस चुके होंगे. हैकर बड़ी आसानी से आपके बैंक से संबंधित डिटेल लेकर आपको लाखों रुपए की चपत लगा सकते हैं.

उत्तराखंड साइबर पुलिस के अनुसार लोगों को सार्वजनिक चार्जिंग प्वाइंट से बचान चाहिए, नहीं तो वे Juice Jacking को शिकार हो जाएंगे. इन चार्जिंग प्वाइंट के माध्यम से हैकर किसी भी फोन में मालवेयर भेजकर आपके खाते से जुड़ी सारी जानकारी चुरा सकते हैं.

इतना ही हैकर्स किसी भी मोबाइल को हैक कर उसके ई-मेल, फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे अन्य सोशल मीडिया के जरिए अपराधिक वारदातों को अंजाम दे सकते हैं, जो मोबाइल यूजर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है और वो कई तरह की मुश्किलों में फंस सकते हैं. सार्वजनिक चार्जिंग प्वाइंट में Juice Jacking लगे होने की आशंका रहती है.

पढ़ें- हरक सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- विपक्ष का कमजोर होना प्रदेश के लिए ठीक नहीं

Juice Jacking की आशंकाओं को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस इसके बारे में लोगों को जागरुक कर रही है. डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया कि आज कल हैकर नए-नए तरीके अपनाकर मोबाइल का डाटा चोरी कर रहे हैं. यही कारण है कि उत्तराखंड पुलिस लगातार सोशल प्लेटफॉर्म और अन्य माध्यमों से इस मामले में जागरुक कर रही है, ताकि लोग हैकरों के जाल में न फंसे.

Last Updated : Jan 28, 2020, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details