उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून वालों...घर से निकलना है तो अवश्य पढे़ं ये सूचना, वरना होंगे परेशान - देहरादून में बने 12 नए कंटेनमेंट जोन

उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. इसको देखते हुए क्षेत्र में लगातार कंटेनमेंट जोन को बढ़ाया जा रहा है. कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के मिलने के बाद दून नगर निगम क्षेत्र के 12 नए कंटेंनमेंट जोन बनाये गए हैं.

corona
कंटेनमेंट जोन

By

Published : Sep 16, 2020, 11:05 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 7:06 PM IST

देहरादून:कोरोना वायरस संक्रमितों के बढ़ते मामलों के बीच नगर निगम देहरादून क्षेत्र में भी लगातार कंटेंनमेंट जोन बढ़ते जा रहे हैं. जिसके तहत आज कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के मिलने के बाद नगर निगम क्षेत्र के 12 नए कंटेंनमेंट जोन बनाये गए हैं. वहीं, दिल को सुकून देने वाली बात यह भी है कि देहरादून में तीन कंटेनमेंट क्षेत्रों को कंटेनमेंट से मुक्त भी किया गया है.

कौन-कौन नए कंटेनमेंट जोन बने

1- नगर निगम देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मकान नम्बर 383/8 इन्दिरा नगर बसंत विहार

2- नीलकंठ विहार नेशविला रोड

3- 43 माता मन्दिर रोड(मजार के सामने)

4- दून विहार इंजीनियरिंग एन्क्लेव-जाखन

5- मिठ्ठी बेहड़ी विंग नम्बर-4/1 प्रेमनगर

6- आर्केडिया ग्रान्ट मोहनपुर प्रेमनगर

7- तहसील विकासनगर अन्तर्गत स्थित वार्ड नम्बर-2 विद्यापीठ मार्ग बाबूगढ़

8- वार्ड नम्बर-12 ग्राम मेहूवाला परगना पछवादून

9- वार्ड नम्बर-6 बाबूगढ़

10- ग्राम गंगोल पण्डितवाड़ी

11- 152 अंकित विहार कौलागढ़ (ऑडिट कालोनी के सामने)

12- डी-242-नेहरू कॉलोनी

जनपद देहरादून में तीन कंटेनमेंट जोन को मुक्त किया है.

वहीं, नगर निगम देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत स्थित कस्तूरी चैक चकतुनवाला

नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत स्थित 982-आवास विकास कालोनी वीरभद्र रोड ऋषिकेश

विकासनगर क्षेत्र के अंतर्गत स्थित वार्ड नम्बर-13 मदीना बस्ती नवाबगढ़

पढ़ें:CORONA: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या हुई 965

उपर्युक्त तीन क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के बाद क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था. इन क्षेत्रों का 14 दिनों तक एक्टिव सर्विलांस किया गया. किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाये गये. मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति पर कंटेनमेंट क्षेत्रों को मुक्त किया गया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details