देहरादून:उत्तराखंड में मुख्यमंत्री किसको बनाया जाएगा, इसके लिए अभी 24 घंटे का इंतजार करना होगा. भाजपा के विधानमंडल दल की बैठक सोमवार को शाम 5 सुनिश्चित की गई है. इसके लिए संगठन की तरफ से सभी विधायकों को जानकारी भी दे दी गई है. यही नहीं विधायकों को शाम 5 बजे पार्टी कार्यालय में आमंत्रित भी कर दिया गया है.
पार्टी के नेताओं को भी नए मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर खासा उत्साह है. इस मामले पर दिल्ली से हाल ही में लौट कर वापस आए पूर्व मंत्री सुबोध उनियाल कहते हैं कि मुख्यमंत्री के चयन में देरी की वजह कुछ धार्मिक मान्यताएं रहीं है, जिसके अनुसार होलाष्टक पर किसी भी शुभ कार्य को नहीं किया जा सकता है. सुबोध उनियाल ने कहा कि सभी को इंतजार करना चाहिए, क्योंकि अब विधानमंडल दल की बैठक के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि मुख्यमंत्री कौन बनने जा रहा है.