देहरादून:14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले पर जवाबी कार्रवाई के रूप में मंगलवार तड़के वायु सेना ने Pok में कई आतंकी कैंप ध्वस्त किये. भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने पीओके के जैश ठिकानों पर बमबारी की. बताया जा रहा है कि करीब 200 से 300 आंतकी इस हमले में मारे गए हैं. सेना की इस कार्रवाई से उत्तरखंड की जनता में खुशी की लहर है.
देहरादून के स्थानीय निवासी मेजर एच.एच चौधरी ने कहा कि एयर स्ट्राइक की कार्रवाई बेहद जरूरी है. इस कार्रवाई के लिए भारतीय वायु सेना बधाई की पात्र है. उन्होंने कहा कि इस तरह के स्ट्राइक हर समय होती रहनी चाहिए. तभी पाकिस्तान ऐसी कायराना हरकत करने से पहले 100 बार सोचेगा. सभी वहीं स्थानीय निवासी सुलेमान अली ने कहा कि ये बहुत गर्व का क्षण है. सभी शहीदों के खून की एक-एक बूंद का बदला लेना होगा.