उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्टिंग केस: हरदा के खिलाफ FIR के बाद राजनीति में भूचाल, कांग्रेसी बोले- उतरेंगे सड़क पर - स्टिंग केस

स्टिंग मामले में सीबीआई ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि अगर हरीश रावत पर गलत कार्रवाई की गई तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी.

स्टिंग केस

By

Published : Oct 23, 2019, 8:48 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 11:52 PM IST

देहरादून: साल 2016 में विधायकों के खरीद-फरोख्त मामले पर सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत अन्य पर मामला दर्ज किया तो उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल सा आ गया. इस घटनाक्रम को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है.

हरीश रावत के खिलाफ केस दर्ज, नेताओं ने दी प्रतिक्रिया.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग मामले को आगे बढ़ाते हुए अब सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, हरक सिंह रावत समेत अन्य पर मामला दर्ज किया है. दरअसल, साल 2016 में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें हरीश रावत अपनी सरकार बचाने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़ी कुछ बातें करते दिखाई दिए थे. इसके बाद से ही मामला कोर्ट में चल रहा है.

सीबीआई की तरफ से मुकदमा दर्ज होने के बाद कांग्रेस के तेवर तल्ख दिखाई दे रहे हैं. उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इसे केंद्र की सोची समझी रणनीति का हिस्सा बताया है. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर हरीश रावत के खिलाफ गलत कार्रवाई की गई तो कांग्रेस ने सड़क पर उतरेगी और आंदोलन करेगी.

पढ़ें- जानिए क्या था पूरा मामला, जिस वजह से हरीश रावत आये सीबीआई के रडार पर

वहीं, अब तक इस मामले पर हंगामा करने वाली बीजेपी कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का भी नाम मुकदमे में आने के बाद बैकफुट पर दिखाई दे रही है. मामले को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि न्याय प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है. जो भी गलत होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 23, 2019, 11:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details