उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्टाफ में नई ऊर्जा का संचार, बोले- अब दोगुनी रफ्तार से होगा विकास

दोबारा मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद जब पुष्कर सिंह धामी पहली बार अपने आवास पर पहुंचे तो उनका स्टाफ होली खेलते और खुशियां मनाते नजर आया. स्टाफ के लोगों ने कहा कि अब दोगुनी रफ्तार से विकास होगा.

dehradun
देहरादून

By

Published : Mar 22, 2022, 1:31 PM IST

देहरादून:पुष्कर सिंह धामी को दोबारा उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाए जाने से उनसे जुड़ा हर व्यक्ति बेहद खुश है. खासतौर से उनका स्टाफ काफी ऊर्जावान महसूस कर रहा है. दोबारा मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद जब पुष्कर सिंह धामी पहली बार अपने आवास पर पहुंचे तो उनका स्टाफ होली खेलते और खुशियां मनाते नजर आया. इस दौरान ईटीवी भारत ने उनसे स्टाफ और समर्थकों से बात की.

धामी के स्टाफ ने कहा कि उनके 6 महीने के कार्यकाल से केंद्रीय नेतृत्व बेहद खुश था. इस कारण पुष्कर सिंह धामी को एक बार फिर से जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी पूरे प्रदेश को लेकर इतने गंभीर थे कि अपनी सीट पर समय नहीं दे पाए और अपनी सीट हार गए. लेकिन पूरे प्रदेश में धामी की स्वीकार्यता थी. इस वजह से आलाकमान ने उन पर भरोसा जताया है.
पढ़ें- 6 महीने के अंदर धामी को जीतना है MLA का चुनाव, ये रहे रास्ते

पुष्कर सिंह धामी के समर्थकों ने कहा कि बीजेपी आलाकमान ने उनको एक बार फिर से प्रदेश की कमान सौंपी है. ऐसे में अब 5 सालों में उत्तराखंड का विकास दोगुनी रफ्तार से होगा. बता दें, पुष्कर सिंह धामी 23 मार्च यानी कल दोपहर 2.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पहले 3.30 बजे का समय तय था, जिसे बदल दिया गया है. धामी के साथ उनकी कैबिनेट के सदस्य भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह की खास बात ये होगी कि पीएम मोदी इस समारोह में शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details