देहरादून: राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा-2021 को निरस्त करने के बाद अब लोक सेवा आयोग ने एक बार फिर इसके लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. आयोग की तरफ से जल्द ही परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र भी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे.
State Engineering Service Exam की तारीख आई: उत्तराखंड में राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2021 को लेकर लोक सेवा आयोग ने फिर से परीक्षा कराने की तैयारी कर ली है. आपको बता दें कि अभियंत्रण सेवा परीक्षा पूर्व में जांच के बाद निरस्त कर दी गई थी. इसके बाद से ही परीक्षार्थियों को इस पद के लिए फिर से परीक्षा की तिथि का इंतजार था. ऐसे में अब लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों के इस इंतजार को खत्म करते हुए नई तारीख का ऐलान भी कर दिया है. राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा अब एक बार से 13 अगस्त से 18 अगस्त तक 5 दिनों में आयोजित होगी. उधर लोक सेवा आयोग की तरफ से जल्द ही अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भी आयोग की वेबसाइट पर ही अपलोड किए जाएंगे.