ऋषिकेश: विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा पर भी कोरोना संकट मंडरा रहा है. उत्तराखंड सरकार ने चारधाम के कपाट खोले जाने को लेकर एक अहम निर्णय लिया है. जिसके तहत केदारनाथ धाम के कपाट अब 14 मई जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 15 मई को सुबह 4:30 बजे खोले जाएंगे.
इसी बीच बदरीनाथ धाम के मुख्य रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी सड़क मार्ग द्वारा केरल से ऋषिकेश पहुंचे. जहां एम्स में डॉक्टरों ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया. जिला प्रशासन फिलहाल जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक अगर रावल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो उनको बदरीनाथ धाम भेज दिया जाएगा. फिलहाल बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ऋषिकेश के ही एक आश्रम में रुके हुए हैं.
बदरीनाथ धाम के रावल 14 दिन के लिए क्वारंटाइन ये भी पढ़ें:बदरी-केदार धाम के इतिहास में पहली बार 15 दिन लेट खुलेंगे कपाट, जानें बड़ी वजह
एम्स ऋषिकेश के हॉस्पिटल अफेयर्स डीन यूबी मिश्रा के मुताबिक बदरीनाथ धाम के रावल और उनके तीन सहयोगियों का कोविड-19 टेस्ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है. फिलहाल रावत और उनके सेवादारों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है.
इससे पहले रविवार (19 अप्रैल) को केदारनाथ के रावल 1008 जगतगुरू भीमा शंकर लिंग महास्वामी भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ पहुंचे थे. वह फिलहाल ऊखीमठ में क्वारंटाइन रहेंगे. महाराष्ट्र के नांदेड़ से चलते समय भी उनका स्वास्थ्य परीक्षण हुआ था और मठ पहुंचने के बाद भी स्वास्थ्य परीक्षण हुआ है. रावल भीमा शंकर लिंग और उनके सेवकों का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है.
गौर हो कि बदरी-केदार के रावलों को क्वारंटाइन करने के चलते दोनों धामों के कपाट खुलने की तिथि को 15 दिन आगे बढ़ाया गया है. अब केदारनाथ के कपाट 14 मई को जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 15 मई को खुलेंगे.