उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वस्थ हैं बदरीनाथ के रावल, कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई नेगेटिव, 4 मई को फिर होगा टेस्ट

बदरीनाथ के मुख्य पुजारी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. इसके बाद 4 मई को एक बार फिर एहतियात के तौर पर रावल का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने बताया कि वो 14 दिन के लिए ऋषिकेश में क्वारंटीन हैं और स्वस्थ हैं. उनके तीनों सेवादार भी स्वस्थ हैं.

etv bharat
बदरीनाथ धाम

By

Published : May 1, 2020, 1:33 PM IST

Updated : May 1, 2020, 4:43 PM IST

देहरादून:गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद अब 15 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे. तैयारियां जोरों से चल रही हैं. मंदिर परिसर से बर्फ हटायी जा चुकी है. मंदिर पर रंग रोगन भी किया जा रहा है. खुशी की बात ये है कि क्वॉरेंटाइन किये गए बदरीनाथ के मुख्य पुजारी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. 4 मई को एक बार फिर एहतियात के तौर पर रावल का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.

ऋषिकेश में क्वॉरंटाइन बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने बताया कि वो 14 दिन के क्वारंटीन में हैं और वह स्वस्थ हैं. उनके तीनों सेवादार भी स्वस्थ हैं. ऐहतियातन 4 मई को उनका दूसरी बार कोरोना टेस्ट किया जाएगा. सब कुछ सामान्य रहा तो बदरीनाथ के रावल 5 मई को नृसिंह मंदिर जोशीमठ पहुंच जाएंगे.

ये भी पढ़ें:CM त्रिवेंद्र ने जनता से की राहत कोष में सहयोग की अपील, अब तक मिली है 55 करोड़ की राहत

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के तय कार्यक्रम के अनुसार 13 मई बुधवार को नृसिंह मंदिर जोशीमठ से आदि गुरु शंकराचार्य जी की डोली, योग-ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर प्रस्थान करेगी. इसके साथ ही 14 मई को श्री उद्धव जी एवं कुबेर जी गाडू घड़ा (तेल कलश) यात्रा के साथ शाम तक बदरीनाथ धाम पहुंच जायेंगे. तेल कलश यात्रा 5 मई को नरेन्द्र नगर राजदरबार शुरू हो रही है. इसके बाद 15 मई को प्रात: 4 बजकर 30 मिनट पर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुल जाएंगे.

Last Updated : May 1, 2020, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details