देहरादून:आम आदमी पार्टी के नेता रविंद्र जुगरान ने कैग की जारी रिपोर्ट में 305 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितताओं पर भाजपा सरकार पर सवाल उठाए हैं. रविवार को पार्टी कार्यालय में जुगरान ने मीडिया वार्ता करते हुए कैग की रिपोर्ट को लेकर सरकार को घेरा है.
उन्होंने कहा कि कैग की रिपोर्ट में टनकपुर-जौलजीबी सड़क निर्माण से लेकर सिस्टम पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं. इसकी डीपीआर ही गलत बनाई गई है. 173 किलोमीटर सड़क का निर्माण प्रस्तावित था जो सर्वे में महज 135 किलोमीटर निकली. उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार की लापरवाही से सरकार को 1.92 करोड़ का अतिरिक्त नुकसान झेलना पड़ा.
रविंद्र ने कहा कि मानकों को दरकिनार करते हुए 12 किलोमीटर सड़क भी बना दी. इसके अलावा 9.21 करोड़ गलत तरीके से अन्य मदों में खर्च कर दिए गए. बीजेपी के विधायक ही लंबे समय से अपनी सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य मानकों के साथ खिलवाड़, ठेकेदारों से अधिकारियों की सांठगांठ, भ्रष्टाचार, अपात्र को पेंशन समेत कई गंभीर मामले इस रिपोर्ट में उजागर हुए हैं.